By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक यात्री ने बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान आई-1086 के दौरान विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अपहरण के डर से पायलेट ने भीतर से दरवाजा नहीं खोला। वाराणसी में विमान लैंड करने के बाद सीआईएसएफ को उस यात्री सहित उसके साथ यात्रा कर रहे सभी आठ आरोपियों को सौंप दिया।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपए की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दो बड़े जल विद्युत प्रोजेक्ट, तवांग में कन्वेंशन सेंटर और कनेक्टिविटी व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य अष्टलक्ष्मी हैं और सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया के एआई-171 विमान हादसे को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-घटना को महज पायलट की गलती करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अदालत ने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर इस मामले में केंद्र सरकार, डीजीसीए और एएआईबी से जवाब तलब किया है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच कभी भी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। जहां एक ओर राजनीति दल अपनी-अपनी चुनाव विसात बिछाने में पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशी चयन और गठबंधन की सीट बंटवारे पर भी मंथन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 202512 minutes ago
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में अमेरिकी टैरिफ पर भारत के रुख को स्पष्ट किया। जानें कैसे सरकार आयात शुल्क के प्रभावों का आकलन कर रही है और किसानों व उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।
By: Ajay Tiwari
5
0
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल : लोकसभा।
नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क (टैरिफ) और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद, भारत सरकार इसके प्रभावों का गंभीरता से आकलन कर रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
गोयल ने सदन को बताया कि अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर दिल्ली और वाशिंगटन में चार आमने-सामने की बैठकें हो चुकी हैं, साथ ही कई बार डिजिटल माध्यम से भी बातचीत हुई है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार वर्तमान में इस 'हालिया घटनाक्रम' के प्रभावों का आकलन कर रही है और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सभी संबंधित हितधारकों से संवाद कर उनकी राय ले रहा है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों, निर्यातकों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) और उद्योग जगत के सभी हितधारकों के हितों की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गोयल ने भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक दशक से भी कम समय में भारत 'पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं' की श्रेणी से निकलकर दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है, और उम्मीद है कि कुछ ही वर्षों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत ने यूएई, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते किए हैं और अन्य देशों के साथ भी ऐसे ही समझौतों के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय के जवाब के बाद, विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक यात्री ने बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान आई-1086 के दौरान विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अपहरण के डर से पायलेट ने भीतर से दरवाजा नहीं खोला। वाराणसी में विमान लैंड करने के बाद सीआईएसएफ को उस यात्री सहित उसके साथ यात्रा कर रहे सभी आठ आरोपियों को सौंप दिया।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपए की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दो बड़े जल विद्युत प्रोजेक्ट, तवांग में कन्वेंशन सेंटर और कनेक्टिविटी व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य अष्टलक्ष्मी हैं और सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया के एआई-171 विमान हादसे को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-घटना को महज पायलट की गलती करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। अदालत ने इस मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर इस मामले में केंद्र सरकार, डीजीसीए और एएआईबी से जवाब तलब किया है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 2025just now
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच कभी भी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। जहां एक ओर राजनीति दल अपनी-अपनी चुनाव विसात बिछाने में पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशी चयन और गठबंधन की सीट बंटवारे पर भी मंथन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 202512 minutes ago