पाल के बागसेवनिया में पुरानी रंजिश के चलते 4 युवकों ने रिजवान खान नामक युवक पर तलवार और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, आरोपी फरार। पूरी खबर पढ़ें।
By: Ajay Tiwari
Nov 03, 20254:10 PM
हाइलाइट्स
भोपाल. स्टार समाचार वेब
भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी को लेकर देर रात चार युवकों ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को घेरकर उस पर तलवार और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। युवक का इलाज AIIMS अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हमले की वजह पुरानी मारपीट
पुलिस के अनुसार, पिपालिया पेंदे खां निवासी 26 वर्षीय रिजवान खान (पुत्र असलम खान), जो गाड़ी धोने का काम करता है, दुकान बंद करके घर लौट रहा था। रिजवान के भाई सलमान खान ने पुलिस को बताया कि रास्ते में आरोपी उस्मान, साहिब, अनस और उनके साथी ने उसे घेर लिया। पहले उन्होंने जमकर मारपीट की और फिर तलवार से उसके सिर और हाथों पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए किया गया। पूर्व में रिजवान ने कथित तौर पर एक आरोपी के साथ मारपीट की थी।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
घटना के बाद परिजन पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रिजवान को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार-सोमवार की रात आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।