मध्य प्रदेश बिजली कंपनी सोमवार को भोपाल के करीब 20 क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके कारण 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। प्रभावित इलाकों में दानिशकुंज, करोंद, बैरसिया रोड, पन्ना नगर, पंचवटी और देवकी नगर शामिल हैं।
By: Ajay Tiwari
Nov 23, 20259:09 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश बिजली कंपनी भोपाल शहर के करीब 20 बड़े इलाकों में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य करने जा रही है, जिसके चलते सोमवार को इन क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। कंपनी ने निवासियों से असुविधा से बचने के लिए बिजली से संबंधित सभी जरूरी काम पहले ही निपटा लेने की अपील की है। जिन प्रमुख इलाकों में बिजली कटौती का असर देखने को मिलेगा, उनमें बैरसिया, करोंद, दानिशकुंज, पन्ना नगर, पंचवटी और देवकी नगर जैसे बड़े क्षेत्र शामिल हैं।