भोपाल के ललिता नगर, रोशनपुरा और त्रिलंगा समेत 30 इलाकों में शनिवार को बिजली मेंटेनेंस के कारण 2 से 6 घंटे की कटौती होगी। देखें प्रभावित इलाकों की पूरी लिस्ट
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20256:34 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
हो सकता है कल यानी शनिवार को दिन में आपकी बिजली दो से छह घंटे तक नहीं रहे। मप्रविवि कंपनी ने भोपाल के करीब 30 इलाकों में शनिवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बाधित रहेगी। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ललिता नगर, रोशनपुरा, देवकी नगर, पन्ना नगर, फाइन एवेन्यू, कस्तूरी रॉयल समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर