भोपाल में बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते 50 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बरखेड़ी, पटेल नगर और निशातपुरा जैसे बड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। देखें समय और इलाकों की पूरी सूची।
By: Ajay Tiwari
Jan 06, 20266:57 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए जरूरी खबर है। बुधवार को शहर के करीब 50 प्रमुख इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय अंतराल में 2 से 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें।
इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम सबसे लंबा चलेगा:
प्रमुख क्षेत्र: मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती।
अन्य क्षेत्र: रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, इस्लामपुरा, भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, फिरदोश नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्रीनगर, सरदार नगर, नारियलखेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र।
आवासीय परिसर: ओम नगर, सेवन नगर, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक, आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव होम्स, निर्मल नगर, नागार्जुन नगर, टेगौर नगर और घरोंदा।
प्रभावित इलाके: परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, हरंभ होम्स, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर, छत्रपति कॉलोनी, सागर गार्डन, बरखेड़ी एवं आसपास।
प्रभावित इलाके: दुर्गा नगर, शंकर नगर, पलासी एवं आसपास के क्षेत्र।
प्रभावित इलाके: देवकी नगर, पन्ना नगर एवं नजदीकी रिहायशी इलाके।
पानी का स्टोरेज: बिजली गुल रहने के दौरान पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है, इसलिए सुबह ही पानी भर लें।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस: मोबाइल, लैपटॉप और अन्य जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें।
काम का प्रबंधन: यदि आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो पावर कट के समय को देखते हुए अपने काम का शेड्यूल बना लें।