बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को, 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाता तय करेंगे 1314 उम्मीदवारों का भविष्य। जानें सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा जैसे दिग्गजों के बारे में।
By: Ajay Tiwari
Nov 05, 20255:25 PM
पटना. स्टार समाचार वेब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य तय करेंगे। इस चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, जिनमें उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और तेजस्वी यादव जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। बताया गया है कि इस चरण में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं।
पहले चरण में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। NDA ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं (भाजपा-48, जदयू-57, लोजपा (रामविलास)-14, रालोमो-2), जबकि महागठबंधन के 126 प्रत्याशी मैदान में हैं (राजद-73, कांग्रेस-24, भाकपा माले-14, वीआईपी-5, माकपा-3, भाकपा-5, आईआईपी-3)।
लोकगायिका मैथिली ठाकुर, अभिनेता खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, और ओसामा शहाब (पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे) जैसे चर्चित चेहरे भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में 17 जिलों (मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना और भोजपुर) में वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।