मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें धार जिले में बनने वाले पीएम मित्र पार्क में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विक्रमादित्य के काल जैसा सुरक्षित और ईमानदार है, और सरकार रोजगार देने वालों को पूरा सहयोग देगी। जानिए सीएम ने और क्या खास बातें कहीं।
By: Star News
Sep 03, 20258:11 PM
14
0

भोपाल. स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ एक बैठक में धार जिले के बदनावर में प्रस्तावित 2177 एकड़ के पीएम मित्र पार्क में निवेश के लिए आह्वान किया। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएम ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा, "जिस क्षेत्र में हमारी इंडस्ट्री लग रही है, वहां तो ताले-चाबी का काम ही नहीं है। इतना ईमानदार पूरा क्षेत्र है।" उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे इंडस्ट्री लगाएं और रोजगार दें, बाकी सारी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार पर छोड़ दें।

सीएम ने कहा कि पीएम मित्र पार्क का सपना प्रधानमंत्री मोदी और कपड़ा मंत्री का है। उन्होंने बताया कि वस्त्र उद्योग हजारों साल से भारत की पहचान रहा है। बीच में तकनीक के अभाव के कारण यह पिछड़ गया था, लेकिन अब भारत सरकार इसे दोबारा स्थापित करने के लिए हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट जैसे सरकारी फैसले इंडस्ट्री के लिए बड़ी मदद हैं।
सीएम ने कहा कि कॉटन उत्पादन में मध्य प्रदेश सातवें नंबर पर है, और पीएम मित्र पार्क की लोकेशन इस तरह है कि यह कॉटन उत्पादन में नंबर वन गुजरात और मध्य प्रदेश दोनों के लिए फायदेमंद है।

डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को पार्क की बेहतरीन कनेक्टिविटी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर स्थित है, जिससे ट्रक से सामान 6 घंटे में दिल्ली या मुंबई पहुंच सकता है। इंदौर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी सिर्फ आधे-पौने घंटे की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र श्रमिकों की उपलब्धता और प्राकृतिक वातावरण के लिहाज से भी पूरी तरह अनुकूल है।
बैठक के बाद सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भी भेंट की।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 16 जिलों के उपभोक्ता 1-31 दिसंबर तक धारा 126 के लंबित बिजली बिल मामलों में लोक अदालत जैसी छूट प्राप्त करें। आकलित राशि पर 20% और ब्याज पर 100% तक की छूट। ऑनलाइन (portal.mpcz.in) या ऑफलाइन आवेदन की सुविधा।
By: Ajay Tiwari
Nov 21, 20255:15 PM

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दीकी के पिता के महू स्थित पैतृक मकान पर जारी तोड़फोड़ नोटिस के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए दखलदार अब्दुल मजीद को 15 दिन की मोहलत दी। जाने पूरा मामला और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश।
By: Ajay Tiwari
Nov 21, 20254:55 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए तेजी से उभरता पसंदीदा राज्य है। उन्होंने तीन दिवसीय 'फेड एक्सपो-2025' का शुभारंभ किया। इस आयोजन से स्थानीय उद्योग, MSME और स्टार्टअप्स को अंतर्राष्ट्रीय मंच मिलेगा। 'भोपाल-स्मोलेन्स्क' को ट्विन सिटी बनाने की पहल, 1000 इनक्यूबेशन सेंटर और 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य।
By: Ajay Tiwari
Nov 21, 20254:46 PM

भोपाल के कजलीखेड़ा स्थित आईबीडी हॉल मार्क सिटी मॉल में बड़ा हादसा टला। शॉर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर की दुकान में आग लगी, जिसने पास की जिम को भी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाया गया, पर लाखों का सामान जलकर खाक। पूरी खबर पढ़ें।
By: Ajay Tiwari
Nov 21, 20254:12 PM

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की। इससे शहर में हड़कंप मच गया। दरअसल, यह कार्रवाई 35.37 करोड़ की निवेश धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
By: Arvind Mishra
Nov 21, 20253:29 PM
