गरजचमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
By: Gulab rohit
Oct 25, 20255 hours ago
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। आसमान में बादल छाए रहने से पूरे दिन धूप नहीं निकल पाई। हल्की ठंडी हवाओं और नमी भरे मौसम के कारण वातावरण में ठंडक महसूस हुई। दिनभर मौसम का स्वरूप कुछ हद तक बारिश के सीजन जैसा दिखाई दिया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे लोगों को सूरज की किरणें देखने को नहीं मिलीं।
अगले कुछ दिनों हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, जिले में शनिवार और रविवार को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विशेषज्ञ एच.एस. पांडे ने बताया कि अरब सागर की ओर से आ रही नमी और लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश सहित नर्मदापुरम में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की स्थिति बनी है। यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
दिन और रात का पारा बढ़ा
बदलते मौसम का असर रात के तापमान पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पिछले चार दिनों में रात के न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 21 अक्टूबर को जहां रात का तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं 25 अक्टूबर को यह बढ़कर 23.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे साफ है कि रातें अब पहले की तुलना में गर्म हो रही हैं।
अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक शहर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर महसूस किया जा रहा था। लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से ठंड का असर अब कम हो गया है। बादल छाए रहने से सूरज की रोशनी न मिलने के कारण दिन के तापमान में मामूली गिरावट रही, लेकिन रात का तापमान बढ़ने से ठंड घट गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश के कई हिस्सों में नमी और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक नर्मदापुरम में बादल, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। रविवार को भी आसमान में बादल रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।