पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में सीजफायर के बाद की गई एयरस्ट्राइक में क्लब स्तर के 3 क्रिकेटरों की मौत से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) आक्रोशित है। ACB ने इस घटना के विरोध में पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलने के फैसले जैसा है।
By: Ajay Tiwari
Oct 18, 20254:48 PM
अफगानिस्तान. स्टार समाचार वेब
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के संघर्ष विराम की अवधि समाप्त होते ही पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) ने दोनों देशों के संबंधों में एक नया तनाव पैदा कर दिया है। इन हमलों में आम नागरिकों को निशाना बनाने की खबरें हैं, जिनमें क्लब स्तर के कई अफगानिस्तानी क्रिकेटर भी मारे गए हैं। इस घटना ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को गहरा आघात पहुँचाया है, जिसने अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ने का एक बड़ा फैसला लिया है।
क्रिकेटरों की मौत पर गहरा सदमा
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की वायुसेना ने शुक्रवार शाम को नागरिक ठिकानों पर बमबारी की। इसी बमबारी की चपेट में क्लब स्तर के अफगानिस्तानी क्रिकेटर आ गए, जो मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे। सूत्रों ने शुरू में 3 खिलाड़ियों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी दी।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में तीन खिलाड़ियों—सिबगतुल्लाह, हारून और कबीर आगा—की मौत की पुष्टि की। बोर्ड के अनुसार, इस हमले में तीन बहादुर क्रिकेटरों की शहादत हुई है और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के इन क्रिकेटरों की मौत से अफगानिस्तान क्रिकेट जगत सदमे में है।
भारत जैसा बड़ा फैसला
पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई और इसमें खिलाड़ियों की मौत से उपजे आक्रोश के चलते अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म करने का फैसला किया है। एसीबी ने कहा कि इस दुखद घटना और पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए, बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग नहीं लेगा।
यह निर्णय ठीक उसी तर्ज पर लिया गया है, जिस तरह से भारत में आतंकी हमलों के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय (बाइलेटरल) सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। अब भारत की तरह ही, अफगानिस्तान भी पाकिस्तान के साथ सीधी क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मृत खिलाड़ियों को "शहीद" बताते हुए इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।