पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए रणजी डेब्यू में शून्य पर आउट हुए। केरल के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र के 4 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। रुतुराज गायकवाड़ के 91 रन से टीम ने पहले दिन 179/7 रन बनाए। जानें मैच का पूरा हाल।
By: Ajay Tiwari
Oct 15, 20256:37 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब स्पोर्ट्स डेस्क,
भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए महाराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में पदार्पण एक बुरा सपना साबित हुआ। केरल के खिलाफ अपने पहले मैच में शॉ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें एमडी नीधीश ने पारी की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
केरल के गेंदबाजों के सामने महाराष्ट्र के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद कप्तान अंकित बावने भी इस क्रम में शामिल हो गए, जिससे महाराष्ट्र के कुल चार बल्लेबाज शून्य (जीरो) पर आउट हुए।
महाराष्ट्र ने अपने शुरुआती तीन विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। स्कोर में सिर्फ 5 रन का इजाफा ही हुआ था कि कप्तान अंकित बावने भी चलते बने।
गायकवाड़ ने संभाली पारी
ऐसे मुश्किल समय में, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और महाराष्ट्र की पारी को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से शानदार 91 रन बनाए। उनकी पारी का अंत ईडन एपल टॉम ने एलबीडब्ल्यू आउट करके किया। इसके अलावा, जलज सक्सेना भी अर्धशतक बनाने से चूक गए। सक्सेना ने 106 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 49 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले दिन स्टंप्स तक 59 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बना लिए। विकी ओस्तवाल (10*) और रामकृष्ण घोष (11*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
केरल के लिए, एमडी नीधीश सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 15 ओवर में पांच मेडन सहित 42 रन देकर चार विकेट हासिल किए। नेदुमंकुझी बेसिल को दो और ईडन एपल टॉम को एक विकेट मिला।