×

छिंदवाड़ा कोल्ड्रिफ सिरप कांड: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की उच्च स्तरीय जांच की मांग; BJP का पलटवार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की जांच, सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच और मिलावट में सजा का प्रावधान हटाने पर सवाल उठाए। बीजेपी ने इंडी गठबंधन शासित राज्य में दवा निर्माण पर पलटवार किया है।

By: Ajay Tiwari

Oct 25, 20255 hours ago

view1

view0

छिंदवाड़ा कोल्ड्रिफ सिरप कांड: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की उच्च स्तरीय जांच की मांग; BJP का पलटवार

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा सिरप कांड में दिग्विजय हमलावर
  • पत्रकारों के सामने रखी अपनी बात
  • कहा, पीएम मोदी को लिखा है पत्र


भोपाल. स्टार समाचार वेब.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से कई बच्चों की दुखद मौत के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  की। उन्होंने इस पूरे मामले को अत्यंत गंभीर बताया और कई अहम मांगें कीं और केंद्र तथा राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए।


दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और उनकी भूमिका की गहन जांच की जाए। सिंह ने सवाल किया कि स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण कमेटियों की बैठकें क्यों नहीं हुईं, और क्या साल 2013 से लेकर अब तक ऐसी कोई बैठक आयोजित की गई है या नहीं?


मिलावट पर केंद्र सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरप में मिलावट के मानक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि सिरप में डाई एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा केवल 0.1 प्रतिशत होनी चाहिए थी, जबकि जांच में यह कई गुना अधिक पाई गई। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि दवा निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पहले जांच क्यों नहीं की गई।


प्रावधान बदलने पर उठाया सवाल
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में खाद्य और दवा मिलावट से जुड़े कानूनों में सजा के प्रावधान को हटाकर केवल जुर्माने का प्रावधान क्यों लागू किया। उन्होंने इसके पीछे 'फंडिंग' को कारण बताते हुए कहा कि साल 2023 में बीजेपी को फार्मा कंपनियों से 945 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। उन्होंने यह भी पूछा कि सभी दवाइयों की फार्मास्युटिकल टेस्टिंग क्यों नहीं की जा रही है।


डिप्टी सीएम का इस्तीफा मांगा
बच्चों की मौत के मामले में उप मुख्यमंत्री (जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी हो सकता है) द्वारा जांच से पहले ही 'क्लीन चिट' दिए जाने पर दिग्विजय सिंह ने तीखी आपत्ति जताई। उन्होंने सवाल किया कि बिना जांच के क्लीन चिट कैसे दे दी गई और क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार व्यक्ति को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए था। उन्होंने सीधे तौर पर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की।


भाजपा ने किया पलटवार
वहीं दिग्विजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस बात का जवाब देना चाहिए कि जिस दवा कंपनी ने यह सिरप बनाया, वह 'इंडी गठबंधन' शासित राज्य में कैसे काम कर रही थी। अग्रवाल ने सवाल उठाया कि उस राज्य की सरकार ने कंपनी के खिलाफ पहले कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एसआईटी ने तो दवाई बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन इस पहलू पर दिग्विजय सिंह मौन क्यों हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

पटी की हीरा खदानों में दीपावली पर चमकी किस्मत — चार नायाब हीरों की खोज, कुल वजन 9.8 कैरेट, आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा

1

0

पटी की हीरा खदानों में दीपावली पर चमकी किस्मत — चार नायाब हीरों की खोज, कुल वजन 9.8 कैरेट, आगामी सरकारी नीलामी में रखा जाएगा

पन्ना जिले के पटी क्षेत्र की हीरा खदानों में दीपावली के मौके पर चार नायाब हीरे मिले। महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे (2.58, 2.75 और 3.09 कैरेट) और सुरेश कोरी को 1.38 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ। सभी हीरों को पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कर जांच और सत्यापन किया गया। गुणवत्ता उच्च बताई गई और हीरों को आगामी सरकारी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

Loading...

Oct 25, 2025just now

पीडब्ल्यूडी में फर्जी भुगतान का बड़ा खुलासा - जिस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, उसी पर एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान! मनगवां उपसंभाग के ईई और एसडीओ पर गंभीर आरोप

1

0

पीडब्ल्यूडी में फर्जी भुगतान का बड़ा खुलासा - जिस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, उसी पर एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान! मनगवां उपसंभाग के ईई और एसडीओ पर गंभीर आरोप

रीवा जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में फर्जी भुगतान का बड़ा घोटाला सामने आया है। रायपुर–भलुहा–मनगवां रोड, जिसका निर्माण एमपीआरडीसी के अधीन था, उसके नाम पर फर्जी मेजरमेंट बुक बनाकर एक करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इस घोटाले में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री केके गर्ग और एसडीओ ओंकार मिश्रा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। चीफ इंजीनियर आर.एल. वर्मा ने मामले पर टिप्पणी से इंकार किया है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

1

0

नागौद एसडीओपी विवाद: ढाबा संचालक समेत चार गिरफ्तार, सीसीटीवी डीवीआर गायब — आरोपों के घेरे में पुलिस कार्रवाई, रायल राजपूत संगठन ने की जांच और आंदोलन की चेतावनी

सतना में नागौद एसडीओपी रघु केशरी के भाई और ढाबा संचालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अड़ीबाजी और मारपीट के आरोप में ढाबा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि CCTV कैमरे का डीवीआर पुलिस कार्रवाई के दौरान गायब बताया जा रहा है। आरोप है कि डीवीआर एसडीओपी के कहने पर थाने के कर्मचारी ने निकाला। इस मामले पर रायल राजपूत संगठन ने जांच और एसडीओपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

1

0

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सतना जिला अस्पताल निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को आदर्श बनाने पर दिया जोर

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार के निर्देश दिए। 32.54 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बेडेड नवीन भवन का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का आदेश दिया गया। सितंबर माह में 3236 सर्जरी और 865 प्रसव को बड़ी उपलब्धि बताया गया। सांसद गणेश सिंह ने भी सोनोग्राफी और ब्लड सेपरेशन यूनिट की व्यवस्था पर जोर दिया।

Loading...

Oct 25, 202515 minutes ago

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

1

0

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

चित्रकूट की पवित्र तपोस्थली गुप्त गोदावरी इन दिनों तनाव और हिंसा के साये में है। बीते 72 घंटों में यहां तीन बड़ी मारपीट की घटनाएं हुईं, जिनमें पुजारी और स्थानीय लोग घायल हुए, मगर पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने के बावजूद प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदार मौन हैं। श्रद्धालु और पुजारी अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि धार्मिक स्थल की गरिमा दांव पर है।

Loading...

Oct 25, 202527 minutes ago