दिल्ली के अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक बड़ा आग का हादसा होते-होते टल गया। संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई।
By: Star News
Oct 18, 2025just now
दिल्ली. स्टार समाचार वेब
दिल्ली के अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक बड़ा आग का हादसा होते-होते टल गया। संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस अपार्टमेंट्स में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद निवास करते हैं।
दोपहर लगभग 1 बजकर 20 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर छह दमकल गाड़ियां भेजीं और आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटनास्थल पर एकत्रित स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने चिंता जताई है, क्योंकि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि अगर टीम समय पर पहुंचती तो नुकसान कम होता। दमकल कर्मी अभी भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस लोगों को बाहर निकलने का आग्रह करती दिखी और ग्राउंड फ्लोर के बाहर काफी संख्या में लोग जमा थे।