मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर में दर्दनाक हादसा। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। 70 वर्षीय बुजुर्ग साहब सिंह के दोनों पैर कटे, 6 अन्य घायल। विस्तृत रिपोर्ट और पुलिस कार्रवाई की जानकारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 17, 20256:18 PM
छतरपुर. स्टार समाचार वेब.
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल एक वाहन ने बसंतपुर तिराहे के समीप एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 70 वर्षीय साहब सिंह नामक बुजुर्ग के दोनों पैर कट गए, जबकि ई-रिक्शा में सवार छह अन्य यात्री घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बुदौरा गाँव के निवासी साहब सिंह दीपावली की खरीदारी के बाद लवकुशनगर से अपने गाँव लौट रहे थे। ई-रिक्शा में कुल सात सवारियाँ थीं। गौरीहार मार्ग के पास जैसे ही ई-रिक्शा पहुँचा, पीछे से आ रहे मंत्री के काफिले की एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर छिटक गए। सबसे गंभीर चोट साहब सिंह को लगी, जिनके दोनों पैर कट गए।
परिजनों ने बताया कि राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार उस समय बरहा गाँव में एक दशहरा मिलन समारोह से वापस लौट रहे थे और दुर्घटना काफिले के अंतिम वाहन से हुई।
घायलों का उपचार और पुलिस की कार्रवाई:
हादसे के तत्काल बाद, स्थानीय पुलिस के वाहन से सभी घायलों को लवकुशनगर अस्पताल पहुँचाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात, साहब सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले जिला अस्पताल छतरपुर और फिर बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
नवीन दुबे, एसडीओपी लवकुशनगर