रेलवे बोर्ड ने कैटरिंग पॉलिसी में बदलाव कर 'प्रीमियम ब्रांड आउटलेट' कैटेगरी जोड़ी है। अब पैसेंजर्स को स्टेशनों पर McDonald's, KFC, Pizza Hut जैसे पॉपुलर ब्रांड्स का खाना मिलेगा। आउटलेट 5 साल के लिए ई-ऑक्शन से आवंटित होंगे।
By: Ajay Tiwari
Nov 23, 20255:28 PM
नई दिल्ली. स्टार समाचार वेब
यह ख्रबर रेल यात्रियों के लिए है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर और अधिक विकल्प वाला भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपनी कैटरिंग पॉलिसी में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही McDonald's, KFC, और Pizza Hut जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के आउटलेट खोले जाएंगे। इस बदलाव से यात्रियों को स्टेशनों पर खाने के अधिक विकल्प मिलेंगे और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
रेलवे बोर्ड ने कैटरिंग पॉलिसी 2017 में बदलाव करते हुए एक नई 'प्रीमियम ब्रांड आउटलेट' कैटेगरी को शामिल किया है। पुरानी पॉलिसी में स्टॉल्स को केवल टी स्टॉल, मिल्क बार और जूस बार जैसी श्रेणियों में बांटा गया था, जहाँ केवल पेय पदार्थ और हल्का नाश्ता मिलता था। अब नई कैटेगरी के तहत, इन पॉपुलर ब्रांड्स के आउटलेट पाँच साल की अवधि के लिए ई-ऑक्शन (E-Auction) के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।
अभी सीट पर मिलता है खाना
अभी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ई-कैटरिंग के माध्यम से ट्रेनों में यात्रियों को उनकी सीट पर ही लोकप्रिय ब्रांड्स का खाना उपलब्ध कराता है। अधिकारियों का मानना है कि इस नई पहल से अब यही सुविधा रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिलने लगेगा।