जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में सोमवार दोपहर जंगली जानवर के घुसने से हड़कंप मच गया। पहले इसे तेंदुआ समझा गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में वन बिलाव होने की पुष्टि हुई। वन विभाग की टीम कर रही तलाश।
By: Ajay Tiwari
Nov 03, 20254:18 PM
जबलपुर: स्टार समाचार वेब
सोमवार दोपहर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक जंगली जानवर के घुसने की सूचना मिली। शुरू में इसे तेंदुआ समझा गया, जिसके कारण तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने वन विभाग को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानवर की तलाश शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की सघन खोज के दौरान जब एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई, तब जाकर रहस्य खुला। अधिकारियों को पता चला कि जिसे तेंदुआ समझा जा रहा था, वह दरअसल एक वन बिलाव (Wild Cat) है। वन बिलाव दूर से तेंदुए जैसा दिखाई देता है, लेकिन आकार में काफी छोटा होता है और बिल्ली से थोड़ा बड़ा होता है।वन विभाग की टीम अभी भी एयरपोर्ट परिसर में मौजूद है और लगातार इस वन्य बिलाव की तलाश कर रही है।
"डुमना एयरपोर्ट का कैंपस काफी बड़ा है और यह जंगल के पास स्थित है, जिसके कारण छोटे जानवर अक्सर परिसर में आ जाते हैं। हालांकि, इन जानवरों से उड़ानों को किसी तरह का खतरा नहीं होता है, क्योंकि वे विमानों की तेज आवाज सुनकर खुद ही भाग जाते हैं। इसके बावजूद, सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट में घुसे जानवर को खोजने का कार्य जारी है।"
आरआर पांडे, मैनेजर, डुमना एयरपोर्ट