श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर दो चीते जाखदा गाँव में घुस गए और एक बछड़े का शिकार कर लिया। जानें कैसे ग्रामीणों में दहशत फैली और वन विभाग ने क्या कार्रवाई की।
By: Ajay Tiwari
Aug 07, 20256:44 PM
8
0

श्योपुर: स्टार समाचार वेब
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर दो चीते कराहल जनपद के जाखदा गाँव के हसनपुर इलाके में घुस गए। इन चीतों में मादा चीता 'गामिनी' और उसका एक शावक शामिल है, जिन्होंने गाँव के बाहर बंधे एक बछड़े का शिकार किया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें चीते बछड़े को खाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह घटना उस समय हुई, जब गांव के लोग अपने काम में लगे थे। अचानक, पप्पू पटेलिया के बाड़े में बंधी गायों में हलचल शुरू हो गई। दोनों चीतों ने वहीं खूंटे से बंधे एक बछड़े पर हमला कर दिया और उसे एक घंटे तक खाते रहे। इस दौरान गांव के लोग डर के मारे अपने घरों में छिपे रहे और किसी की भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चीतों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी। कूनो सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जिस ग्रामीण के बछड़े का शिकार हुआ है, उसे नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। टीम ने चीतों को गांव से बाहर खदेड़ दिया है और उन्हें सुरक्षित तरीके से कूनो सेंचुरी में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है, जब कूनो से चीते बाहर निकले हों, लेकिन इस बार वे सीधे आबादी क्षेत्र में घुस गए। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से सेंचुरी की सुरक्षा सीमा को मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे वन्यजीव आबादी क्षेत्र में न घुस सकें। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से यह बताने का भी आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए।

भोपाल मेट्रो रेल सेवा का 20 दिसंबर को ऐतिहासिक शुभारंभ होने जा रहा है। जानें मेट्रो की रूट, स्टेशन, लागत और अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी।
By: Star News
Dec 19, 20258:15 PM

1 जनवरी 2026 से पश्चिम-मध्य रेलवे की कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव हो रहा है। जबलपुर, भोपाल, रीवा और कोटा की ट्रेनों की नई सूची यहाँ देखें।
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20257:59 PM

मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोहन यादव सरकार के 2 साल पूरे होने पर विभाग की उपलब्धियां बताईं। जानें 'जी राम जी' बिल, नर्मदा परिक्रमा पथ और नदी संरक्षण की योजनाओं के बारे में।
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20257:53 PM

भोपाल निर्वाचन शाखा ने SIR अभियान के तहत 4.38 लाख 'अनकलेक्टेबल' मतदाताओं की पहचान की है। 23 दिसंबर को नई सूची जारी होगी। जानें अपनी विधानसभा का हाल।
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20256:59 PM

भोपाल के ललिता नगर, रोशनपुरा और त्रिलंगा समेत 30 इलाकों में शनिवार को बिजली मेंटेनेंस के कारण 2 से 6 घंटे की कटौती होगी। देखें प्रभावित इलाकों की पूरी लिस्ट
By: Ajay Tiwari
Dec 19, 20256:34 PM
