प्रयागराज माघ मेला 2026 के मद्देनजर रेलवे ने सतना और प्रयागराज-छिवकी के बीच दो अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है।
By: Yogesh Patel
Jan 02, 20267:53 PM
हाइलाइट्स:
सतना, स्टार समाचार वेब
प्रयागराज के माघ मेला की भीड़ को देखते हुए रेलवे दो विशेष सवारी गाड़ी चलाने जा रहा है। यह गाड़ी प्रयागराज-छिवकी स्टेशन से सतना स्टेशन के बीच दौडेÞगी। अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन जनवरी और फरवरी में तय तिथियों पर कुल 12 विशेष ट्रिप पर दौडेÞगी। यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेनें नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, टिकरिया, मझगवां और जैतवार स्टेशनों पर रुकेगी। इधर, सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ का एक विशेष दल भी तैनात किया गया है।
ट्रेन संख्या 00301 (प्रयागराज-सतना)
यह अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 03, 04, 15, 16, 18, 19, 23, 24 जनवरी और 01, 02, 15, 16 फरवरी 2025 को प्रयागराज स्टेशन से शाम 18:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे सतना स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 00501 ( छिवकी-सतना)
यह ट्रेन भी समान तिथियों पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन से शाम 18:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 01:00 बजे सतना स्टेशन पहुंचेगी।
जबलपुर से 15 आरपीएफ जवान आए
माघ मेला की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखा है। इसके लिए जबलपुर से रेलवे सुरक्षा बल की टीम बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल से 15 जवानों का एक दल सतना भेजा गया है। इसमें दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित अन्य शामिल हैं।
14 ट्रेन को रामबाग-झूसी में 2 मिनट का स्थानक
प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का 2 मिनट अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ये ट्रेनें जनवरी एवं फरवरी 2026 के दौरान निर्धारित तिथियों में 02 मिनट अतिरिक्त ठहराव करेगी।
11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 01.01.26 से 15.02.26 (25 ट्रिप)
11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 01.01.26 से 15.02.26 (25 ट्रिप)
20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 04.01.26 से 15.02.26 (07 ट्रिप)
20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 03.01.26 से 14.02.26 (06 ट्रिप)
11034 दरभंगा -पुणे एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 02.01.26 से 13.02.26 (05 ट्रिप)
11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 14.01.26 एवं 21.02.26 (02 ट्रिप)
15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 03.01.26 एवं 22.01.26 (02 ट्रिप)
15268 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 12.01.26 एवं 19.02.26 (02 ट्रिप)
15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 14.01.26 एवं 21.02.26 (02 ट्रिप)
15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 02.01.26 से 13.02.26 (05 ट्रिप)
20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 14.01.26 एवं 21.02.26 (02 ट्रिप)
20961 उधना-बनारस एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 13.01.26 एवं 20.02.26 (02 ट्रिप)
11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 01.01.26 से 12.02.26 (05 ट्रिप)
11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
ठहराव अवधि : 03.01.26 से 14.02.26 (05 ट्रिप)