×

राष्ट्रीय युवा दिवस: मुख्यमंत्री यादव ने दिया युवाओं को दिया नशे से दूर रहने और 'पढ़ने' का मंत्र

एमपी राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल हुए सीएम मोहन यादवमध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन। सीएम मोहन यादव ने युवाओं को नशे से बचने और पढ़ने की आदत डालने की सलाह दी।

By: Ajay Tiwari

Jan 12, 202611:20 AM

view6

view0

राष्ट्रीय युवा दिवस: मुख्यमंत्री यादव ने दिया  युवाओं को दिया नशे से दूर रहने और 'पढ़ने' का मंत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद जयंती

भोपाल: स्टार समाचार वेब

स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर आज यानी 12 जनवरी को मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में एक साथ, एक ही संकेत पर विद्यार्थियों और नागरिकों ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया।

भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ योग किया और उन्हें जीवन में अनुशासन उतारने की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें..

  • स्वास्थ्य के लिए योग अनिवार्य: सीएम ने कहा कि हर युवा को दिन में कम से कम 30 मिनट योग के लिए निकालने चाहिए। यदि समय का अभाव हो, तो केवल सूर्य नमस्कार करना ही शरीर के लिए पर्याप्त है।

  • नशे के खिलाफ चेतावनी: मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे और बुरी आदतों की ओर आकर्षित हो रही है। उन्होंने युवाओं से इन सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया।

  • पढ़ने की आदत डालें: डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि युवाओं में पढ़ने की रुचि कम होती जा रही है। उन्होंने अपील की कि वे केवल कोर्स की किताबें ही नहीं, बल्कि अपनी पसंद के साहित्य और महापुरुषों की जीवनी भी पढ़ें।

  • सांस्कृतिक गौरव: अपने संबोधन के समापन में मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक गौरव का संदेश देते हुए कहा, "गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।"

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)

भारत में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1985 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके आदर्शों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar)

सूर्य नमस्कार 12 विभिन्न योग मुद्राओं का एक क्रम है, जिसे 'योगासनों का राजा' भी कहा जाता है। यह शरीर में लचीलापन बढ़ाने, मानसिक एकाग्रता में सुधार करने और शारीरिक शक्ति को सुदृढ़ करने में सहायक है। मध्य प्रदेश सरकार हर साल युवा दिवस पर इसे सामूहिक रूप से आयोजित करती है ताकि छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़े।

देखिए तस्वीरें..

1. बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार करते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

2. योगाभ्यास करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव. 

3. डॉ मोहन यादव अनुलोम-विलोम (प्राणायाम) करते हुए.

l

4. सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए, मुख्यमंत्री मोहन यादव.

COMMENTS (0)

RELATED POST

रीवा: कार निकालने के विवाद में बैंककर्मी दंपती पर जानलेवा हमला, विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप

रीवा: कार निकालने के विवाद में बैंककर्मी दंपती पर जानलेवा हमला, विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राम निरंजन नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ कार निकालने जैसे मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दबंगों ने एक बैंककर्मी और उनकी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Loading...

Jan 12, 20262:11 PM

रीवा सड़क हादसा: मैजिक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता और 5 वर्षीय मासूम बेटी की मौत, तीन घायल

रीवा सड़क हादसा: मैजिक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता और 5 वर्षीय मासूम बेटी की मौत, तीन घायल

रीवा के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवा बाजार में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्री की जान चली गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं।

Loading...

Jan 12, 20262:02 PM

इंदौर में दूषित पानी का कहर: मरने वालों की संख्या 23 पहुंची, वेंटिलेटर और ICU में अब भी कई जिंदगी दांव पर

इंदौर में दूषित पानी का कहर: मरने वालों की संख्या 23 पहुंची, वेंटिलेटर और ICU में अब भी कई जिंदगी दांव पर

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई मरीज अब भी वेंटिलेटर और आईसीयू में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

Loading...

Jan 12, 20261:19 PM

ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट: रिटायर्ड रजिस्ट्रार से 1.12 करोड़ की ठगी, 31 दिन तक घर में रखा कैद

ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट: रिटायर्ड रजिस्ट्रार से 1.12 करोड़ की ठगी, 31 दिन तक घर में रखा कैद

ग्वालियर में साइबर ठगों ने 75 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी को IPS और CBI बनकर 31 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर 1.12 करोड़ रुपये ठग लिए।

Loading...

Jan 12, 202612:48 PM