इंदौर में आयोजित MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेश और नवाचार पर चर्चा की। जानिए 'मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025' का मसौदा, जिसका लक्ष्य उज्जैन को स्पेस इनोवेशन केंद्र बनाना है।
By: Ajay Tiwari
Nov 13, 20257:40 PM
इंदौर, स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0' में हिस्सा लिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य मध्यप्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का एक वैश्विक केंद्र बनाना है।

इस कॉन्क्लेव के माध्यम से राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की गई, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मध्यप्रदेश टियर-2 भारत (छोटे शहरों) की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करे।
कॉन्क्लेव के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योग जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें कीं, जिनमें प्रदेश में निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में 'मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025' (MP Space Tech Policy 2025) का मसौदा भी प्रस्तुत किया गया। इस नीति का एक प्रमुख उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र (Space Innovation Hub) के रूप में स्थापित करना है। यह पहल उज्जैन की प्राचीन खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगी।
यह मसौदा IN-SPACE के तहत राष्ट्रीय अंतरिक्ष सुधारों के अनुरूप तैयार किया गया है, जो उपग्रह डिजाइन और प्रक्षेपण सेवाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगा।