नीट यूजी 2025 राउंड 1 के परिणाम जारी होने के बाद, मेडिकल उम्मीदवार बेसब्री से राउंड 2 रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे हैं। इस लेख में जानें नीट यूजी 2025 राउंड 2 के लिए संभावित तारीख, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज़ और काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी।
By: Ajay Tiwari
Aug 17, 202512:25 PM
स्टार समाचार वेब. एज्युकेशन डेस्क
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले चरण के परिणाम घोषित होने के बाद, अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है।
राउंड 2 के लिए कौन है योग्य?
राउंड 2 काउंसलिंग में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं:
जिन्हें राउंड 1 में कोई सीट नहीं मिली।
जिनकी सीट वेरिफिकेशन में रद्द हो गई।
जिन्होंने अपग्रेड का विकल्प चुना था।
जिन्होंने आवंटित सीट जॉइन नहीं की या समय पर सरेंडर कर दी थी।
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को कुछ मुख्य दस्तावेज़ों की जरूरत होगी, जिनमें नीट यूजी स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर प्रमुख हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी दस्तावेज़ ओरिजिनल और स्पष्ट रूप से स्कैन करके ही अपलोड करें।
काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, चॉइस फिलिंग, और सीट लॉक करने की प्रक्रिया शामिल होती है। छात्रों को उनकी रैंक, कट-ऑफ और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित की जाती है।