भोपाल के अपराधी राजू ईरानी की 6 दिन की पुलिस रिमांड पूरी हुई। हत्या के प्रयास और ठगी के मामलों में आरोपी राजू ने पूछताछ में खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर
By: Ajay Tiwari
Jan 17, 20266:26 PM
भोपाल: स्टार समाचार वेब
भोपाल के कुख्यात अपराधी और खुद को 'डेरे का सरदार' बताने वाले राजू ईरानी उर्फ रहमान डकैत की 6 दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को समाप्त हो गई। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस उससे कोई बड़ी जानकारी नहीं उगलवा सकी क्योंकि वह लगातार बीमारी का बहाना बनाता रहा।

खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर:
रिमांड के दौरान पुलिस ने राजू ईरानी का डोजियर भरा, जिसमें उसने अपना पेशा प्रॉपर्टी डीलर और प्लाईवुड कारोबारी बताया है। पुलिस ने उसके नेटवर्क और करीबियों की जानकारी जुटाई है। 11 जनवरी को जब उसे सूरत से भोपाल लाया गया था, तब उसने मीडिया को संभलकर रिपोर्टिंग करने की धमकी दी थी।
पत्नी का बचाव:
राजू की पत्नी तुन ईरानी का आरोप है कि दुश्मनी के चलते उनके पति को फंसाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से रियायत की गुहार लगाई है। राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, ठगी और आगजनी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें...