एमपी के पन्ना के रहने वाले तौहीद हसन की यूपी के बांदा में नृशंस हत्या। केन नदी के पास झाड़ियों में मिला शव। दो बहनों के इकलौते भाई की मौत से इलाके में मातम। पुलिस जांच जारी।
By: Star News
Jan 19, 20263:44 PM
बांदा/पन्ना: स्टार समाचार वेब
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले 24 वर्षीय युवक, तौहीद हसन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। तौहीद का शव बांदा के नरैनी क्षेत्र में केन नदी के पास झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। दो बहनों के इकलौते भाई की इस नृशंस हत्या ने एमपी से लेकर यूपी तक सनसनी फैला दी है।
मेडिकल स्टोर संचालक था मृतक
जानकारी के मुताबिक, तौहीद हसन पन्ना बस स्टैंड के पास 'सीनू मेडिकल' के नाम से दुकान चलाता था। वह शनिवार से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उन्हें इस अनहोनी का अंदाजा नहीं था। हत्यारों ने धारदार हथियारों से तौहीद पर हमला किया और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में फेंक दिया।
परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग और रंजिश समेत तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। पन्ना के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मृतक की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं ताकि हत्यारों तक पहुँचा जा सके।