धार (पीथमपुर) के सेक्टर-3 स्थित शिवम् इंडस्ट्रीज में बुधवार देर रात लगी भीषण आग के बाद दो मजदूरों के कंकाल बरामद हुए हैं। जानिए पूरी घटना, मृतकों की पहचान और पुलिस जांच का अपडेट।
By: Ajay Tiwari
Nov 06, 20257:06 PM
धार (मध्यप्रदेश). स्टार समाचार वेब
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित शिवम् इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लगने के बाद एक अत्यंत दर्दनाक खुलासा हुआ है। गुरुवार सुबह जब पुलिस ने जले हुए परिसर की जांच शुरू की, तो आग के मलबे और राख के नीचे से दो मानव कंकाल बरामद हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार रात को हुई, जब फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दमकलकर्मियों को इसे नियंत्रित करने में पूरी रात लग गई। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
गुरुवार सुबह पुलिस और प्रशासनिक दल घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती पूछताछ के दौरान एक मजदूर ने अपने दो साथियों के लापता होने और उनके मोबाइल बंद होने की जानकारी दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत पूरे परिसर में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान, जले हुए टैंकर के पास मलबे के नीचे से दो मानव कंकाल बरामद किए गए। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए। कंकालों को सावधानीपूर्वक निकालकर पोस्टमार्टम और आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतकों में से एक की पहचान नीरज अहिरवार (निवासी सागर) के रूप में हुई है, जो दो बच्चों का पिता था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दूसरा मृतक मजदूर गुजरात से आया था और उसने केवल तीन-चार दिन पहले ही फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था। उसकी पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया अभी जारी है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (SDM) राहुल गुप्ता, सीएसपी, तहसीलदार और नगर पालिका की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। धार से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कंकालों को पहचान और मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा जा सकता है।
राहुल गुप्ता एसडीएम