आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने लव जिहाद और धर्मांतरण को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। जानिए, जोधपुर में हुई आरएसएस की बैठक में धर्मांतरण, अवैध घुसपैठ और अन्य प्रमुख मुद्दों पर क्या चर्चा हुई।
By: Ajay Tiwari
20
0

जोधपुर. स्टार समाचार वेब
आरएसएस: लव जिहाद और धर्मांतरण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने 'लव जिहाद' और धर्मांतरण को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती, प्रलोभन या धोखे से किया गया धर्मांतरण अनुचित है, क्योंकि इससे समाज में अशांति फैलती है। आंबेकर ने यह बात जोधपुर में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक के आखिरी दिन मीडिया से बातचीत में कही।
आरएसएस की बैठक में धर्मांतरण और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिस पर सुनील आंबेकर ने पांच मुख्य बिंदुओं को रेखांकित किया:
आंबेकर ने बताया कि जनजातीय और वनवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम जैसे संगठन इन क्षेत्रों में छात्रावास और जनजातीय लोगों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं, फिर भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
आरएसएस और उससे जुड़े संगठन धर्मांतरण की समस्या से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के साधु-संतों और जागरूक व्यक्तियों के साथ मिलकर इस समस्या को उजागर किया जा रहा है, खासकर उन मामलों को जो जबरदस्ती, लालच या भ्रम से किए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन भी लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए कानूनी कदम भी उठाए जा रहे हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा कई मामले दर्ज किए गए हैं और न्यायालयों में ले जाए जा रहे हैं। इसके अलावा, सेवा भारती जैसे संगठन सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रलोभित न किया जा सके।
आंबेकर ने धर्मांतरण को सिर्फ एक धार्मिक मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के लिए एक गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल हिंदू धर्म की रक्षा की नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता को बचाने की भी है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी और इस समस्या का समाधान होगा।
बैठक में पश्चिम बंगाल में बढ़ती अवैध घुसपैठ पर भी चिंता व्यक्त की गई। आंबेकर ने कहा कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठिए बंगाल में रह रहे हैं, जिससे उपद्रव और कानून-व्यवस्था की समस्याएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को रोकने के लिए कानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है ताकि शांति सुनिश्चित की जा सके।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। 20 प्रणों में 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ₹2500 मासिक भत्ता, और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है।
By: Ajay Tiwari
Oct 28, 20255:05 PM

कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन और विचारणीय विषयों को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जानिए 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली इस महत्वपूर्ण आयोग की पूरी जानकारी।
By: Ajay Tiwari
Oct 28, 20253:34 PM

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक एतिहासिक फैसले में कहा कि आईपीसी की धारा 195 ए के तहत गवाह को धमकाने का अपराध संज्ञेय है, जिसके तहत पुलिस बिना अदालत की शिकायत की प्रतीक्षा किए सीधे एफआईआर दर्ज कर सकती है और जांच शुरू कर सकती है।
By: Arvind Mishra
Oct 28, 20252:13 PM

भारत में पहली बार यात्री विमान बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रूसी कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉपोर्रेशन के साथ करार किया है। ये दोनों एयरोस्पेस कंपनियां मिलकर भारत में ही एसजे-100 जेट बनाएंगे। दोनों कंपनियों ने इसके लिए मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं।
By: Arvind Mishra
Oct 28, 20251:46 PM

राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य में कहीं न कहीं एक दो हादसे हो रहे हैं। अब जयपुर के पास मनोहरपुर में एक भीषण बस हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। इससे बस आग का गोला बन गई।
By: Arvind Mishra
Oct 28, 202512:53 PM
