रायसेन के गौहरगंज दुष्कर्म मामले में 6 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नजर को भोपाल सेंट्रल जेल भेजा गया। पुलिस ने उसे पनाह देने वाले इंसाफ हुसैन, जैद खान और शहजाद खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीड़िता अस्पताल से डिस्चार्ज।
By: Ajay Tiwari
Dec 03, 20255:59 PM
रायसेन. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 21 नवंबर को एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नजर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे उपचार के बाद भोपाल की सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
राहत की बात है कि पीड़ित मासूम को अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) मिल गई है और वह अब सुरक्षित रूप से अपने परिवार के साथ घर पर है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की है। पूछताछ के दौरान, मुख्य आरोपी सलमान ने खुलासा किया कि घटना के तुरंत बाद जब पीड़िता के पिता ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह जंगल की ओर भाग गया। जंगल में, उसने एक झोपड़ी से दो मोबाइल फोन चुराए और अपनी शर्ट बदली। इसके बाद, उसने हाईवे पर एक ट्रैक्टर से लिफ्ट ली और गोहरगंज कोर्ट के पास उतरा। वहां से, वह फिर जंगल के रास्ते हाईवे पर पहुंचा और बस से नादरा बस स्टैंड भाग गया।
सह-आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी को तीन दिनों तक संरक्षण और पनाह देने वाले तीन अन्य आरोपियों— इंसाफ हुसैन, जैद खान, और शहजाद खान— को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को भी भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।