बिहार चुनाव 2025 में RJD की हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने संजय यादव और रमीज को बताया जिम्मेदार। जानें विस्तार से।
By: Ajay Tiwari
Nov 15, 20253:53 PM
पटना। स्टार समाचार वेब
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली करारी हार के बाद लालू परिवार में अंदरूनी कलह सतह पर आ गई है। पार्टी के सिर्फ 25 सीटों पर सिमटने के बाद, लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर एक चौंकाने वाला पोस्ट कर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है।

रोहिणी आचार्य ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इस अप्रत्याशित फैसले के लिए सीधे तौर पर तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले दो व्यक्तियों, संजय यादव और रमीज, को जिम्मेदार ठहराया है।
रोहिणी आचार्य ने लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।"
इस पोस्ट से स्पष्ट संकेत मिलता है कि आरजेडी की हार के बाद लालू परिवार के भीतर 'सियासी रणनीतिकारों' को लेकर गंभीर मतभेद उभर आए हैं, जिसका सीधा असर परिवार के रिश्तों पर पड़ रहा है। रोहिणी के इस कदम से पार्टी और परिवार में खलबली मच गई है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी की खराब परफॉर्मेंस के बाद पार्टी के अंदरूनी मामलों में उठापटक तेज हो गई है। रोहिणी आचार्य का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब तेजस्वी यादव के मुख्य रणनीतिकार और सलाहकार माने जाने वाले संजय यादव के बढ़ते प्रभाव को लेकर पहले से ही परिवार और पार्टी के एक धड़े में नाराजगी की खबरें थीं। कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया था कि चुनाव से पहले ही रोहिणी आचार्य ने संजय यादव के वर्चस्व के चलते पार्टी और परिवार के कई सदस्यों को 'एक्स' पर अनफॉलो कर दिया था।
रोहिणी आचार्य के इस विस्फोटक पोस्ट ने आरजेडी की हार के कारणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लालू परिवार के भीतर चल रही खींचतान को सार्वजनिक कर दिया है। यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति और खासकर आरजेडी के भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत हो सकता है।