सतना रेलवे स्टेशन की बंद पड़ी एटीवीएम मशीनों को सुधारकर पुनः चालू कर दिया गया है। अब 5 मशीनें सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं, जिससे यात्रियों को टिकट लेने में राहत मिल रही है। डीआरएम जबलपुर के निर्देश पर यह कार्य तेजी से पूरा किया गया। हालांकि सर्वर समस्या के चलते मंगलवार को मशीनें 2 घंटे बंद रहीं।
By: Star News
सतना, स्टार समाचार वेब
सतना जंक्शन में पिछले माह से बंद पड़ी एटीवीएम (आॅटोमेटिक टिकट वेंडिंग) मशीन अब सुधर गई हैं। दो मशीनों को इंजीनियरों ने सुधार कार्य कर संचालित कर दिया, तो एक मशीन का डिस्प्ले ले गए। अब स्टेशन में 5 मशीनें संचालित हो रही है, जिससे यात्रियों को कम समय में जनरल टिकट काउंटरों में बिना लंबी कतार लगाए मिलने लगी। उल्लेखनीय है कि स्टार समाचार ने 7 जुलाई को अपने अंक में यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए स्टेशन में पिछले माह से तीन एटीवीएम मशीनें शटडाउन को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जबलपुर डीआरएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और 12 घंटे के अंदर ही बिगड़ी पड़ी एटीवीएम मशीनों में सुधार कार्य करवाया गया। बताया गया कि सुधार कार्य करवाने के बाद डीआरएम ने अपने एक्स हैंडल पर सोमवार को जानकारी दी थी कि सतना स्टेशन में 6 एटीवीएम मशीन लगवाई गई हैं जिसमें से 5 एटीवीएम मशीन वर्तमान में चालू हैं, एक मशीन अंडर मेंटिनेंस है, वहीं तीन बुकिंग काउंटर संचालित करवाए जा रहे हैं।
सर्वर गायब, 2 घंटे बंद रही एटीवीएम मशीनें
मंगलवार को सतना जंक्शन में एटीवीएम मशीनों का सर्वर गायब होने की वजह से लगभग 2 घंटे तक संचालन बंद रहा, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक मशीनें बंद रहीं और एक भी टिकट नहीं निकली। बताया गया कि एसएनटी विभाग केबिल में खामी आ जाने की वजह से एटीवीएम मशीनों का संचालन बंद था। शटल के यात्री लम्बी कतार में लग कर जनरल टिकट लेने के लिए मजबूर रहे।
ये हैं एटीवीएम मशीन के फायदे