सतना जंक्शन पर रेलनीर की ओवरचार्जिंग का मामला, यात्री की शिकायत पर वेंडर पकड़ा गया, रेलवे अधिनियम में केस दर्ज।
By: Yogesh Patel
Jan 31, 20264:11 PM
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
सतना जंक्शन में यात्रियों से लूट अब इस कदर बेशर्म हो चुकी है कि पानी जैसी बुनियादी जरूरत भी मोलभाव की भेंट चढ़ा रही है। शुक्रवार को प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर डाउन गाडी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव के दौरान एक यात्री ने जब रेलनीर बोतलबंद पानी मांगा।
वेंडर ने पहले यात्री के हांथ में बोतल थमा दी और फिर रेलवे आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए 20 रुपये से कम में पानी देने से इंकार कर दिया और अतरिक्त शुल्क में देने पर अड़ रहा।
वेंडर ने हद तो तब कर दी जब यात्री ने कहा कि बोतल बंद पानी की कीमत रेलवे बोर्ड ने 14 रुपये निर्धारित की है तो फिर 20 रुपये क्यों? इतने में वेंडर ने यात्री के हांथ बोतल छीन ली। यात्री अपने छोटे बच्चे व पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था।
रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बताया गया कि यात्री ने वेंडर द्वारा रेलनीर निर्धारित कीमत में न देने के मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ में शिकायत की। शिकायत के सामने आते ही मंडल से लेकर स्थानीय अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया और तुरंत अमला हरकत में आया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री की शिकायत के आधार पर ओवर चार्जिंग करने वाले वेंडर को पकड़ कर आरपीएफ में सौप दिया गया है। वेंडर पर इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया।