विदिशा। कृषि उपज मंडी परिसर में आज विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। मंडी सचिव श्रीमती नील कमल वैघ ने बताया कि शिविर में मंडी कर्मचारियों के साथ साथ हमालो को कानूनी प्रावधनों की जानकारियां साझा की गई है। कृषि उपज मंडी समिति विदिशा के सभाकक्ष में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेंद्र सिंह तोमर और न्यायिक मजिस्ट्रेट लीगल एड डिफेंस काउंसिल सुश्री अपूर्वा पाठक द्वारा विधि से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में मंडी सचिव श्रीमती नीलकमल वैद्य द्वारा हम्मालों और तुलावटियों के पुलिस चरित्र सत्यापन में दर्ज आपराधिक धाराओं के संबंध में विधिक मार्गदर्शन लिया गया। उक्त शिविर में विधिक प्राधिकरण से अनिमेश तिवारी,मंडी से कर्मचारियों,हम्मालों एवं तुलावटियों द्वारा भाग लिया गया।