रायसेन।
रायसेन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप निर्माणाधीन शासकीय सांदीपनी विद्यालय भवन का सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक डॉ चौधरी ने निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर अवलोकन किया और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से निर्माणाधीन भवन की कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। विधायक डॉ चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।