गंजबासौदा। नगर में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे नगर में सनसनी फैली हुई है। 31 वर्षीय महिला एवं तीन वर्षीय बालिका की हत्या सोमवार की रात अज्ञात आरोपी द्वारा की गई। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू हुई।
कुछ ही देर में विदिशा से एस एफ एल टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
वहीं घटना से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ प्रारंभ कर दी गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन बस स्टैंड पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर बाली गली के पीछे वार्ड नंबर 8 में रहने वाली एक महिला अपनी बच्ची के साथ अकेली रहती थी और पिछले कई महीनों से राजा विश्वकर्मा महिला के संपर्क में था। राजा निरंतर महिला पर शादी के लिए निरंतर दबाव बना रहा था। गत रात शादी से मना करने पर और महिला के अवैध संबंध के शक के चलते राजा ने 31 वर्षीय महिला और उसकी 3 वर्षीय बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी का कहना है कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस ने सभी तथ्यों पर जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ हो रही है। शीघ्र ही खुलासा होगा।