प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से ही इंदौर मेट्रो और दतिया व सतना हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 21 मई से 31 मई तक कई कार्यक्रम का आयोजन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट के सदस्यों को संबोधित करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित होगा। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साथ भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला उद्यमियों, कामगारों, महिला स्व-सहायता समूहों, लाड़ली बहनों का महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश से 2 लाख से अधिक महिलाओं की सहभागिता होगी। महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो के पहले चरण के साथ सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही सीएम ने बताया कि आगामी 3 जून को पचमढ़ी में जनजातीय राजा श्री भभूत सिंह की स्मृति में मंत्रि-परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ कैबिनेट के सभी सदस्यों ने परंपरागत धोती पहनकर मंत्रि-परिषद की बैठक में भाग लिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर और सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मेट्रोका पहला चरण 5.90 किलोमीटर लंबाइंदौर मेट्रो परियोजना का पहला चरण 5.90 किलोमीटर लंबा है। इस खंड में मेट्रो ट्रेन सेवा गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्थित स्टेशन नंबर 3 तक संचालित की जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत 7,500.80 करोड़ है। इंदौर मेट्रो का पूरा नोटवर्क करीब 31.50 किलोमीटर में फैला है। इंदौर मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास 14 सितंबर 2019 को किया गया था।
दतिया हवाई अड्डे को 17 मई को मिला लाइसेंस दतिया हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3C और VFR श्रेणी के तहत सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइसेंस प्रदान किया है। लोकार्पण के बाद यह हवाई अड्डा आम नागरिकों के लिए उड़ानों की सुविधा प्रदान कर सकेगा। सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश में केवल पांच हवाई अड्डों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो) को ही सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइसेंस प्राप्त था। इसके बाद रीवा (9 सितंबर), सतना (23 दिसंबर) और अब दतिया (17 मई 2025) को लाइसेंस प्राप्त हुआ है। दतिया हवाई अड्डा 118 एकड़ में बना है। इसका रनवे 1810 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा है। वहीं, टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर में बना है। इसमें 100 यात्रियों की क्षमता है। इसके अलावा यहां CCTV, बैगेज सिस्टम, X-ray, PA सिस्टम, वाई-फाई, अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस सहित आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है।
नरसिंहपुर में 26 से 28 मई की अवधि में कृषि-उद्योग समागम का
मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में देश में अग्रणी प्रदेश है। कृषि और कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ कृषकों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। खेत में उपज से कारखाने और कारखाने से उद्योग तक की संकल्पना को चरितार्थ करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नरसिंहपुर में 26 से 28 मई की अवधि में कृषि-उद्योग समागम का आयोजन किया जा रहा है। म.प्र. सरकार किसानों तक नवीनतम तकनीक पहुंचाने, खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को बढावा देने तथा किसानों को अपने उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के हर प्रयास कर रही है।
लालबाग पैलेस में100 एकड़ में समारक का निर्माण होगा
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कैबिनेट के सदस्यों को देवी अहिल्या बाई होल्कर स्मारक के निर्माण से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया। लालबाग पैलेस में 3 एकड़ की भूमि पर लगभग 100 करोड़ रूपये से स्मारक का निर्माण किया जाएगा। स्मारक में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन चरित्र, आदर्श, मूल्यों और योगदानों को रेखांकित किया जाएगा।
प्रदेश में एमएसपी पर 78 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी
मुख्यमत्री डॉ. यादव को कैबिनेट के सदस्यों ने इस वर्ष प्रदेश के 9 लाख किसानों से लगभग 78 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाने पर धन्यवाद दिया। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 लाख) मीट्रिक टन अधिक (लगभग 62% अधिक) रहा है। गेहूं खरीद पर इस वर्ष लगभग 20 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है। प्रदेश के जिन् 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया है उसमें से 1 लाख 25 हजार महिला किसान है।