रायसेन में पहाड़ी पर दिखा नैनीताल जैसा नजारा, बादल नीचे उतरे
By: Gulab rohit
Jul 05, 20258 hours ago
रायसेन। रायसेन की पहाड़ी पर नैनीताल की तरह नजारा देखने को मिला, बादल नीचे ही उतर आए। यह मनमोहक दृश्य देखने में काफी अच्छा लगा। जिले के बेगमगंज क्षेत्र में पुलिया से निकलकर जा रहा व्यक्ति बाइक सहित बह गया। उसे दो लोगों ने पकड़कर बचाया। जिले में रात भर से लगातार बारिश जारी है। बेगमगंज और सुल्तानगंज में नदी-नाले उफान पर हैं।
शनिवार को एक युवक पारसोरा रोड की पुलिया पार करने का प्रयास कर रहा था। पानी के तेज बहाव में वह बाइक सहित बहने लगा। मौके पर मौजूद दो लोगों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। उन्होंने मोटरसाइकिल को भी बाहर निकाला।
सागर-बेगमगंज संपर्क टूटा
भारी बारिश के कारण सागर से बेगमगंज का सड़क संपर्क टूट गया है। शहर से कई गांवों का रास्ता भी बंद हो गया है। देवरी और गैरतगंज में भी बारिश जारी है। रायसेन जिला मुख्यालय पर सुबह से कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। किले की पहाड़ी पर बादल उतर आने से काफी मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है। लोग बारिश से बचने के लिए छाते और रेनकोट का सहारा ले रहे है। मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश की चेतावनी दी है।