सिलवानी। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सिलवानी द्वारा प्रकृति से सामंजस्य और जैव विविधता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं आचार्य, दीदीयों ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों के सामने लगे पौधों को नियमित रूप से जल दें जिससे हरियाली बनी रहे और पर्यावरण संतुलित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जैव विविधता से संबंधित स्लोगन,पोस्टर और संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यकम का विषय प्रकृति से सामंजस्य और जैव विविधता रहा। विद्यार्थियो ने अत्यंत सुंदर और विचारोत्तेजक स्लोगन प्रस्तुत किए। यहां पर वीर शिवाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष अरुण जैन ने विद्यार्थियो,अभिभावकों एवं सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल रचनात्मकता का विकास होता है,बल्कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सजग बनते हैं।