मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने कैरियर और जीवन के लिए बड़े सपने देखता है। इन सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है। अपनी प्रतिभा और परिश्रम से विद्यार्थी सफलता के शिखर छू सकते हैं। लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है।
By: Star News
May 18, 202510:19 PM
रीवा। रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम पहड़िया में सेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने कैरियर और जीवन के लिए बड़े सपने देखता है। इन सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है। अपनी प्रतिभा और परिश्रम से विद्यार्थी सफलता के शिखर छू सकते हैं। लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है। हमें जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना है उसके लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए। मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप कैरियर का चुनाव करके सभी विद्यार्थी अच्छी सफलता प्राप्त करें। भावी पीढ़ी पर ही देश और प्रदेश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। आपका कैरियर केवल आप के लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है।
समारोह में विद्यार्थियों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अंजली शर्मा को सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र गुप्ता, अजय सिंह, स्कूल के संचालक शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जब जमीन पर ही बैठ गए कांग्रेस विधायक
कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में रविवार को ली जाने वाली बैठक में न बुलाए जाने की शिकायत करने वाले सेमरिया विधायक अभय मिश्रा अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ राजनिवास पहुंचे। विधायक का कहना था कि उन्हें राजनिवास के भीतर हो रही बैठक में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद विधायक वहीं जमीन पर बैठ गए तथा अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मामले को लेकर रणनीति बनाते देखे गए।