गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।
By: Arvind Mishra
Nov 09, 202511:50 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे। तीनों आतंकी एक नए मॉड्यूल से जुड़े हुए थे। एटीएस ने अडालज के पास से इन तीनों की गिरफ्तारी की है। गुजरात एटीएस ने बताया कि जिन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है वह पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे। तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया और ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे।
एटीएस ने जिन तीन आतंकियों को अरेस्ट किया है। उनमें दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है। एटीएस के अनुसार तीनों आतंकी ट्रेंड हैं। इनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। एटीएस के अनुसार दोहपर बाद इस मुद्दे पर प्रेस कांफेंस में पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। एटीएस ने इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े कई टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि इन आतंकियों पर टीमें नजर रख रही थी। इनकी गतिविधियों को ट्रेस करने के बाद ही इन्हें अरेस्ट किया गया है। ये देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इनसे पूछताछ में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। जुलाई 2024 में गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े चार आतंकियों को पकड़ा था। वे सभी अल कायदा के इंडियन सबकांटिनेंट मॉड्यूल से जुड़े थे। तब एटीएस ने पकड़े गए चार आंतकियों को 2 को गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से गिरफ्तार किया था।