मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के तमाम अभियानों के बाद भी आए दिन मौत हो रही है। सोमवार को सुबह पांच बजे के करीब भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास एक तेज रफ्तार काले रंग की कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई।
By: Arvind Mishra
भोपाल। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के तमाम अभियानों के बाद भी आए दिन मौत हो रही है। सोमवार को सुबह पांच बजे के करीब भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास एक तेज रफ्तार काले रंग की कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। कार में फंसे चालक को पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान शांतनु अग्निहोत्री (29) के रूप में हुई है। वह कोलार स्थित दानिश कुंज का रहने वाला था। हाल ही में उसके दादा का निधन हुआ था और उनकी 13वीं के बाद रविवार को वह दोस्तों से मिलने एयरपोर्ट रोड की ओर गया था। सोमवार सुबह घर लौटते समय यह हादसा हो गया।
परिजनों ने बताया कि शांतनु भारत में रहकर गार्डनिंग से जुड़ा बिजनेस शुरू करना चाहता था। शांतनु ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट, न्यूजीलैंड से ग्रेजुएशन किया था। वह पिछले साल सितंबर में ही न्यूजीलैंड से लौटकर भोपाल आया था और यहीं परिवार के साथ रहने का फैसला किया था। युवक के पिता संजीव अग्निहोत्री मंडी बोर्ड में प्रोग्रामर हैं।
टीआई केजी शुक्ला के मुताबिक हमीदिया अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम किया है। घटना के समय कार में ड्राइवर अकेला ही था। तेज रफ्तार में कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डेशबोर्ड और सीट के बीच चालक बुरी तरह से फंस गया था। राहगीरों ने 108 की मदद से उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।