×

‘वोट चोरी’ बवाल के बीच मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले जले वोटर कार्ड

सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास मंगलवार रात 43 वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, कुछ कार्ड जली हालत में हैं। टीकमगढ़ कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

By: Arvind Mishra

Aug 20, 202512:32 PM

view15

view0

‘वोट चोरी’ बवाल के बीच मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले जले वोटर कार्ड

इस तरह बिखरे पड़े मिले वोटर आईडी।

  • मचा हड़कंप, प्रशासन ने किए जब्त और दिए जांच के आदेश

  • वोटर आईडी कार्ड के दुरुपयोग होने की जताई जा रही आशंका 

  • सांसद प्रतिनिधि ने ही प्रशासन को मामले की जानकारी दी थी 

  • टीकमगढ़। स्टार समाचार वेब

देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश की राजनीति में इस वक्त वोट चोरी का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के साथ देशभर में भाजपा-चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने आयोग पर संगीन आरोप लगाए हैं। इसी बीच टीकमगढ़ में सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास वोटर आईडी कार्ड मिले हैं। इनमें से कुछ कार्ड जले हुए हैं।  मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि जब यह कार्ड मिले तब मंत्री बंगले पर नहीं थे, वह दिल्ली में हैं। मौके पर केवल मंत्री के बंगले का स्टॉफ मौजूद था। आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और कार्ड को जब्त किया। प्रशासन ने इस मामले में वोटर आईडी कार्ड  के दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। दरअसल, सिविल लाइन रोड पर स्थित केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी आवास के पास मंगलवार रात 43 वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, कुछ कार्ड जली हालत में हैं। टीकमगढ़ कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने दी जानकारी

वोटर कार्ड स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के गोल क्वार्टर के सरकारी घर के सामने मिले हैं। कर्मचारी के घर के पास केंद्रीय मंत्री का सरकारी आवास है। आशंका है कि इन कार्ड का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना का लाभ उठाने में किया गया हो। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने ही प्रशासन को दी है।

कलेक्टर ने बैठाई जांच

इधर, भनक लगते ही तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर, पटवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल सभी कार्र्ड प्रशासन की कस्टडी में हैं और यह पड़ताल की जा रही है कि आखिर इतने सारे वोटर आईडी कार्ड केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास कैसे पहुंचे।
   

COMMENTS (0)

RELATED POST

मोहन कैबिनेट...नगरीय विकास के लिए सरकार ने खोला खजाना

मोहन कैबिनेट...नगरीय विकास के लिए सरकार ने खोला खजाना

सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा के समिति कक्ष में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। बैठक में नगरीय क्षेत्र के विकास से जुड़ी अहम योजनाओं पर निर्णय लिए गए। सरकार ने मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना को वर्ष 2026-27 तक जारी रखने का फैसला किया है। इसके लिए अतिरिक्त 500 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

Loading...

Dec 02, 20252:30 PM

धार भोजशाला... मां वाग्देवी का चित्र जब्त... पूजा की भी अनुमति नहीं

धार भोजशाला... मां वाग्देवी का चित्र जब्त... पूजा की भी अनुमति नहीं

मध्य प्रदेश में स्थित धार के प्राचीन भोजशाला में मंगलवार सुबह एक बार फिर हंगामे की स्थिति बन गई, जब पूर्व की तरह हिंदू समाज दर्शन-पूजन और हनुमान चालीसा पाठ करने पहुंचा। इस दौरान पुरातत्व विभाग ने हिंदू समाज द्वारा ले जाए जा रहे मां वाग्देवी के तेल चित्र को जब्त कर लिया ।

Loading...

Dec 02, 20251:02 PM

विधानसभा में कृषि मंत्री बेहोश... नगर पालिका संशोधन विधेयक हुआ पास

विधानसभा में कृषि मंत्री बेहोश... नगर पालिका संशोधन विधेयक हुआ पास

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खेतों में फसलों की स्थिति को दशार्ती तख्तियां लेकर सदन पहुंचे। वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गए।

Loading...

Dec 02, 202512:39 PM

सीएम का आह्वान- हर बच्चे के बस्ते में हो गीता

सीएम का आह्वान- हर बच्चे के बस्ते में हो गीता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ उज्जैन के दशहरा मैदान से किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। सम्राट विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक और वीर भारत न्यास के सचिव डॉ. श्रीराम तिवारी ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया।

Loading...

Dec 01, 20252:49 PM

रायसेन... 80 से 90 के दशक का पुल भरभराकर गिरा, चार घायल

रायसेन... 80 से 90 के दशक का पुल भरभराकर गिरा, चार घायल

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बरेली-पिपरिया रोड पर बना नयागांव पुल गिर गया। इस हादसे में पुल पर से गुजर रही दो बाइक भी नीचे जा गिरीं, जिसमें उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। एक बाइक पर जैत जिला सीहोर के निवासी सवार थे और दूसरी बाइक पर बेरली धोखेड़ा के दो निवासी सवार थे।

Loading...

Dec 01, 20251:23 PM