राजस्थान में 50 यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। बस में सभी तीर्थयात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी से यात्रा करके लौटे थे और खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे।
By: Arvind Mishra
Dec 10, 202510:31 AM
जयपुर। स्टार समाचार वेब
राजस्थान में 50 यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। बस में सभी तीर्थयात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी से यात्रा करके लौटे थे और खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। यह हादसा राजस्थान में जयपुर-बीकानेर हाईवे के पास मंगलवार की देर रात 11 बजे हुआ। फतेहपुर के पास बस अचानक ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हादसे की जांच की जा रही है।
सात की हालत गंभीर
फतेहपुर एसएचओ महेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक स्लीपर बस थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हैं। वहीं, 7 लोगों की हालत गंभीर है।
इस तरह हुआ हादसा
बस में सवार सभी लोग गुजरात के वलसाड से ताल्लुक रखते हैं। वैष्णो देवी से यात्रा करके लौटे सभी लोगों ने खाटू श्याम जाने का फैसला किया। बस बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी, तभी झुनझुनु से आ रही एक ट्रक बीकानेर के पास ही बस से टकरा गई।
यह भी पढ़ें...