×

छिंदवाड़ा... पाइप फैक्ट्री में भीषण आग... एक करोड़ का सामान खाक

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इमलीखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।

By: Arvind Mishra

Jan 23, 20262:12 PM

view7

view0

छिंदवाड़ा... पाइप फैक्ट्री में भीषण आग... एक करोड़ का सामान खाक

देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

  • तीन किमी दूर से दिख रहा धुआं, मौके पर पहुंचीं दमकल

  • प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया

छिंदवाड़ा। स्टार समाचार वेब

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इमलीखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उससे उठता काला धुआं 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। प्रारंभिक आकलन में एक करोड़ के नुकसान का दावा किया गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास में जुट गर्इं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है। आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और राहत कार्य जारी रहा।

मौके पर पहुंचे अफसर

पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया और सुरक्षा व्यवस्था संभालता नजर आया। आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सब लोग सुरक्षित

किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा लोगों से मौके से दूर रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

आसपास का क्षेत्र कराया खाली

फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते थे, जिससे आग ने बेहद तेजी से विकराल रूप ले लिया। प्लास्टिक सामग्री अधिक होने के कारण आग बार-बार भड़क रही है, जिससे दमकल को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया गया है।  

COMMENTS (0)

RELATED POST

मध्यप्रदेश: अमृत 2.0 से मंदसौर के हर परिवार को मिलेगा शुद्ध पेयजल

मध्यप्रदेश: अमृत 2.0 से मंदसौर के हर परिवार को मिलेगा शुद्ध पेयजल

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि नवीन फिल्टर प्लांट के निर्माण से मंदसौर शहर के हर परिवार को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। देवड़ा ने कार्यक्रम के बाद विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू समुदायों के परिवारों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Loading...

Jan 23, 20263:10 PM

मध्यप्रदेश: पश्चिम बंगाल को टीएमसी के कुशासन से कराना होगा मुक्त 

मध्यप्रदेश: पश्चिम बंगाल को टीएमसी के कुशासन से कराना होगा मुक्त 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यानी शुक्रवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही शताब्दी समारोह की स्मारिका यात्री का विमोचन किया गया।

Loading...

Jan 23, 20262:49 PM

छिंदवाड़ा... पाइप फैक्ट्री में भीषण आग... एक करोड़ का सामान खाक

छिंदवाड़ा... पाइप फैक्ट्री में भीषण आग... एक करोड़ का सामान खाक

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इमलीखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।

Loading...

Jan 23, 20262:12 PM

भोपाल: 25 जनवरी से आम नागरिकों के लिए खुलेगा ‘लोकभवन’

भोपाल: 25 जनवरी से आम नागरिकों के लिए खुलेगा ‘लोकभवन’

राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशानुसार 25 से 27 जनवरी तक लोकभवन आमजन के लिए खोला जा रहा है। इन तीनों दिन नागरिक लोकभवन की ऐतिहासिकता, प्राकृतिक सौंदर्य एवं विशेष सजावट को करीब से देख सकेंगे। केंद्रीय संचार ब्यूरो और मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा राजभवन से लोकभवन विषय पर आधारित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेगी।

Loading...

Jan 23, 20261:49 PM

भोपाल: मासूम से दरिंदगी-फिर हत्या पर हैवान को फांसी की सजा बरकरार

भोपाल: मासूम से दरिंदगी-फिर हत्या पर हैवान को फांसी की सजा बरकरार

कोर्ट ने यह भी कहा कि समाज की अंतरात्मा को संतुष्ट करने के लिए ऐसे मामलों में कठोरता सजा जरूरी है। घटना 24 सितंबर 2024 को घटी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जिला कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई।

Loading...

Jan 23, 20261:26 PM