7 उपकेंद्रों से जुड़े गांवों में बस कंडक्टर बदले जाएंगे, शहरी-ग्रामीण होंगे प्रभावित
By: Gulab rohit
Nov 13, 202510:06 PM
पिपरिया (नर्मदापुरम (होशंगाबाद)), । पिपरिया में कल 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी शुक्रवार को पिपरिया स्थित 132 के.वी. उपकेंद्र में मुख्य बस कंडक्टर बदलने का काम करेगी।
इस रखरखाव कार्य के कारण पिपरिया और आसपास के कई गांवों में सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक, यानी आठ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटौती से नगर से सटे हाथवास बिजली फीडर से जुड़े कुछ शहरी इलाके और अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित होंगे।
इन फीडर से जुड़े इलाके होंगे प्रभावित
33/11 के.वी. पिपरिया टाउन हथवास उपकेंद्र से जुड़े मोहताप्लाट, सरदार वार्ड, काबरा कॉलोनी, मंगलवारा, सांडिया रोड, हथवास, खिड़िया रामपुर और समीपस्थ गांवों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह, 33/11 के.वी. सांडिया एवं सेमरीतला उपकेंद्र के अंतर्गत सांडिया, सिवनी, पचलावरा, गड़ाघाट, सेमरीतला, सेमरीकिशोर और आसपास के ग्रामों में भी बिजली नहीं रहेगी।
33/11 के.वी. कन्हवार एवं पौसेरा उपकेंद्र से जुड़े कन्हवार, गहलवाड़ा, बांसखेड़ा, बनियाखेड़ी, पोड़ी पौसेरा, जिनोरा सिरपन और समीपस्थ ग्राम भी प्रभावित होंगे।
33/11 के.वी. खापरखेड़ा सबस्टेशन के खापरखेड़ा, सिलारी, पढ़यार पिपरिया, मरकाढ़ाना, कजरोटा और समीपस्थ गांवों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11 के.वी. शंखनी सबस्टेशन से जुड़े शंखनी, गुरारी, मुड़ियाखेड़ा, उदयपुरा और समीपस्थ ग्रामों में भी बिजली बंद रहेगी।
इसके अतिरिक्त, 33/11 के.वी. रानीपिपरिया एवं खिड़िया मंदिर उपकेंद्र के रानीपिपरिया, मोकलवाड़ी, भोखेड़ी, पांजरा, निवारी, भटगांव, भानपुर, चांदीखेड़ी और समीपस्थ ग्रामों में भी बिजली नहीं मिलेगी।
अंत में, 33/11 के.वी. सुरेलाकला एवं माछा उपकेंद्र से जुड़े सुरेलाकला, जमाड़ा, चंदेरी, कजरोटा, माछा, तिगड़ा, बड़याखेड़ी और समीपस्थ ग्रामों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।