जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति की अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ यूक्रेन युद्ध पर ठोस बातचीत हुई है। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति केवल धमकी देकर दबाव की बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
By: Sandeep malviya
Aug 13, 202511 hours ago
बर्लिन। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि यूरोपीय नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक रचनात्मक बातचीत हुई। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
दबाव बनाने के लिए धमकी दे रहे पुतिन: जेलेंस्की
वहीं, जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं और डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केवल धमकी दे रहे हैं, जो अमेरिका के साथ अलास्का में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले दबाव बनाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, पुतिन यूक्रेन के हर मोर्चे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह दिखा सकें कि रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने में सक्षम है।
'रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहे प्रतिबंध'
उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन प्रतिबंधों को लेकर भी झूठ बोल रहे हैं, जैसे कि उन पर कोई असर नहीं पड़ता और वे बेअसर हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ये प्रतिबंध रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था पर भारी असर डाल रहे हैं।