बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी भतीतियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भूखंड आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरू किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है।
By: Sandeep malviya
Aug 13, 202510 hours ago
ढाका। ढाका की एक कोर्ट में बुधवार को बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी भतीजियों अजमीना सिद्दीकी और ट्यूलिप सिद्दीकी समेत 17 अन्य के खिलाफ जमीन घोटाले के मामले में मुकदमा शुरू हुआ। शिकायतकर्ता ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
शिकायतकर्ता ने दर्ज कराया बयान
दोपहर में भ्रष्टाचार-रोधी आयोग (एसीसी) की सहायक निदेशक अफनान जन्नत केया ने ढाका की विशेष कोर्ट-4 के जज मोहम्मद रबीउल आलम के सामने अपना बयान दर्ज कराया। अफनान इस मामले में शिकायतकर्ता हैं। इससे पहले, एसीसी के उप निदेशक मोहम्मद सलाहुद्दीन ने जज आलम के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया, जो मामले में अन्य शिकायतकर्ता हैं। शेख हसीना, उनकी बहन शेख रिहाना और ट्यूलिप सहित 17 लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज है।
ट्यूलिप सिद्दीकी ने दिया था इस्तीफा
ट्यूलिप सिद्दीकी लंदन में रहती हैं और वहां की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की सांसद हैं। वह लंदन की हैम्पस्टेड एंड हाईगेड सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने इस साल की शुरूआत में ट्रेजरी मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। यह कदम उन्होंने उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उठाया था। ट्यूलिप ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह सब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की ओर से उनके खिलाफ एक दुष्प्रचार अभियान चलाने का प्रयास है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
एक अखबार के मुताबिक, 11 अगस्त को शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ कथित भूखंड आवंटन घोटाले से जुड़े तीन अन्य मामले में भी बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने 12 से 14 जनवरी के बीच शेख हसीना, उनके परिवार के सदस्यों और 23 अन्य लोगों के खिलाफ न्यू टाउन प्रोजेक्ट के तहत भूखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर कुछ छह मामले दर्ज किए थे। ट्यूलिप पर आरोप है कि उन्होंने अपनी विशेष शक्ति का इस्तेमाल कर शेख रिहाना, बॉबी और अजमीना के लिए भूखंड हासिल किए।