पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अमेरिका दौरे के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। दोनों नेता जब अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने व्हाइट हाउस के ओवल आफिस पहुंचे, तो उन्हें करीब एक घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा।
By: Arvind Mishra
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को अमेरिका दौरे के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। दोनों नेता जब अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने व्हाइट हाउस के ओवल आॅफिस पहुंचे, तो उन्हें करीब एक घंटे तक बाहर इंतजार करना पड़ा। इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस से बातचीत करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा-शायद पाक के पीएम और फील्ड मार्शल यहीं कमरे में मौजूद हों, क्योंकि हम लेट हैं। दरअसल, पाकिस्तान का टॉप लीडरशिप तीन महीने बाद फिर अपने आका अमेरिका के दरवाजे पर पहुंचा। इससे पहले 18 जून 2025 को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने ट्रंप ने मुलाकात की थी। इस बार मुनीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को साथ लेकर ट्रंप से मिलने पहुंचे। 25 सितंबर की शाम 4.30 बजे ओवल आॅफिस के एक बंद कमरे में ट्रंप की इन दोनों से मुलाकात हुई।
ट्रंप ने इस मुलाकात को लेकर लंबी-लंबी हांकी। ट्रंप ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर से मिलने से पहले इन्हें एक घंटे से ज्यादा एक कमरे में इंतजार करवाया। जब मुनीर और शहबाज कमरे में बैठे ट्रंप का इंतजार कर रहे थे उसी समय ट्रंप पत्रकारों से भरे कमरे में उनसे गप्पें मार रहे थे। ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को ग्रेट लीडर बताया और कहा कि वे दोनों अंदर मेरा इंतजार कर रहे हैं।
इस मुलाकात के दौरान ट्रंप के साथ अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वांस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। पाकिस्तान ने कहा कि ये मुलाकात सकारात्मक माहौल में हुई। बैठक के बाद जारी तस्वीरों में शहबाज और मुनीर बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। ग्रुप फोटो के दौरान ट्रंप भी मुस्कुराते हुए अपना अंगूठा (शुद्ध भाषा में ठेंगा) दिखाते नजर आ रहे हैं।
ट्रंप जब अपने दोनों मेहमानों से मिलने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा प्रेस के लिए बंद कर दिया गया। ये ट्रंप की पिछली मुलाकातों के विपरित परिपाटी थी। ट्रंप राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात में अक्सर अपने साथ प्रेस की लंबी टीम रखते हैं।
वाशिंगटन के समयानुसार ये मीटिंग शाम 4:30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन ट्रंप ने बंद कमरे में शहबाज और मुनीर को खूब इंतजार करवाया। इस वजह से इस मीटिंग में एक घंटे की देरी हो गई। बैठक 80 मिनट तक चली।