हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स चढ़ता दिखा। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी छलांग लगाता नजर आया। दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के चौथे कारोबारी सेशन गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटिव रही।
By: Arvind Mishra
Jan 22, 202610:39 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स चढ़ता दिखा। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी छलांग लगाता नजर आया। दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के चौथे कारोबारी सेशन गुरुवार के कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटिव रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 550.03 अंक या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,459.66 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 186.65 अंक या 0.74 फीसदी उछलकर 25,344.15 के लेवल पर ओपन हुआ। सुबह सेंसेक्स 577 अंक की तेजी के साथ 82,486 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 210 अंक उछलकर 25,368 के लेवल पर ट्रेड करती नजर आई।
ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर नरम नीति
ग्लोबल शेयर बाजारों में रिकवरी और तेजी देखी गई, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ा है। अमेरिकी राष्टÑपति ट्रम्प ने ग्रीनलैंड को लेकर कई देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली। ट्रंप ने नाटो के साथ ग्रीनलैंड के भविष्य पर एक समझौते की रूपरेखा पर पहुंचने की बात कही और 1 फरवरी से प्रस्तावित टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया। जिससे बाजार की चिंताएं कम हुईं। ट्रम्प ने कहा-भारत के साथ एक अच्छी डील करेंगे। उनके इस बयान से निवेशकों में पॉजिटिव भावना बढ़ी है।
मिला-जुला रहा ग्लोबल मार्केट
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.87 प्रतिशत बढ़कर 5,001 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.77 फीसदी चढ़कर 53,706 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 26,545 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत गिरकर 4,110.86 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाउ जोन्स 1.21 फीसदी चढ़कर 49,077.23 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डेक कंपोजिट में 1.18 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 1.16 प्रतिशत की तेजी रही थी।