By: Arvind Mishra
Jan 20, 202610:25 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.05 फीसदी और निफ्टी 0.02 प्रतिशत गिरावट के साथ दोनों फ्लैट नोट पर खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेचमार्क इंडेक्स लुढ़क गया। वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। वहीं वैश्विक तनाव और बाजार की अनिश्चितता के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया है। दरअसल, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 82,950 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट दर्ज की गई, ये 25,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 में तेजी और 24 में गिरावट देखने को मिली। जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयर में 3 फीसदी तक की गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.017 प्रतिशत ऊपर 4,905 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.22 प्रतिशत नीचे 52,931 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.075 फीसदी नीचे 26,543 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत नीचे 4,101 पर कारोबार कर रहा है। इधर, अमेरिका का डाउ जोन्स 0.17 फीसदी गिरकर 49,359 पर बंद हुआ। नैस्डेक 0.062 प्रतिशत और एसएंडपी-500 0.064 फीसदी गिरा था।
आम आदमी की पहुंच से दूर सोना-चांदी

इधर, दुनिया में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक तनाव का असर अब आम लोगों की जेब पर भी दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ी अनिश्चितता के बीच लोग सोना-चांदी को सुरक्षित निवेश मानकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इनके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि चांदी ने पहली बार इतिहास में 3 लाख प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया। भारत में चांदी 3,10,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई, जबकि सोना भी नए ऊंचे स्तरों पर कारोबार करता दिखा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 1,47,757 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,10,151 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। यानी अब आम आदमी के लिए सोना-चांदी खरीदना पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो गया है।