अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष पर मौजूद कुछ अंतरिक्षयात्री एक स्वास्थ्य समस्या की वजह से जल्दी पृथ्वी पर लौटेंगे। यह अंतरिक्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा नियोजित मेडिकल इवैक्यूएशन है। एस्ट्रोनॉट स्थिर है, लेकिन नासा ने फैसला लिया है कि जोखिम से बचने के लिए उन्हें वापस लाना बेहतर है।
By: Arvind Mishra
Jan 09, 202612:39 PM

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष पर मौजूद कुछ अंतरिक्ष यात्री एक स्वास्थ्य समस्या की वजह से जल्दी पृथ्वी पर लौटेंगे। यह अंतरिक्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा नियोजित मेडिकल इवैक्यूएशन है। एस्ट्रोनॉट स्थिर है, लेकिन नासा ने फैसला लिया है कि जोखिम से बचने के लिए उन्हें वापस लाना बेहतर है। नासा के अनुसार अंतरिक्ष पर एक एस्ट्रोनॉट को स्वास्थ्य समस्या हुई है, जिसकी वजह से पूरे क्रू-11 को जल्दी वापस बुलाया जा रहा है। इधर, नासा के चीफ मेडिकल आफिसर जेम्स पोल्क ने कहा-लिंगरिंग रिस्क (लंबे समय तक रहने वाला जोखिम) और डायग्नोसिस पर सवाल (बीमारी की सही पहचान पर अनिश्चितता) की वजह से यह फैसला लिया गया।
मिशन की प्राथमिकता
नासा का कहना है कि मिशन को सुरक्षित चलाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वे सभी विकल्पों पर विचार कर रहे थे, जिसमें क्रू-11 के मिशन का जल्दी अंत शामिल था। इससे अगला अमेरिकी मिशन पहले शुरू हो सकता है, लेकिन अभी डिटेल्स नहीं दिए गए यह कदम दिखाता है कि नासा कितनी सावधानी बरतता है।