×

पाकिस्तान को घुटनों पर लाया आईएमएफ, बात मानी तो हाथ से निकल जाएगा केंद्रीय बैंक

आईएमएफ की सिफारिशें, गवर्नेंस एंड करप्शन डायग्नोसिस मिशन रिपोर्ट का हिस्सा हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अगर ये सिफारिशें मानी जाती हैं तो संघीय सरकार की केंद्रीय बैंक से निगरानी समाप्त हो जाएगी, जबकि स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान (एसबीपी) में पाकिस्तानी सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। 

By: Sandeep malviya

Aug 19, 20259:46 PM

view15

view0

पाकिस्तान को घुटनों पर लाया आईएमएफ, बात मानी तो हाथ से निकल जाएगा केंद्रीय बैंक

 इस्लामाबाद ।  आईएमएफ से कर्ज लेकर पाकिस्तान फंस गया है। दरअसल आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज की नई किस्त जारी करने के लिए कुछ ऐसी शर्त रख दी है, जिससे पाकिस्तान की सरकार अपने ही केंद्रीय बैंक की निगरानी नहीं कर पाएगी और पाकिस्तानी सरकार का अपने केंद्रीय बैंक पर नियंत्रण कम हो जाएगा। दरअसल आईएमएफ ने पाकिस्तान से केंद्रीय बैंक के बोर्ड से वित्त सचिव को हटाने को कहा है और साथ ही वाणिज्यिक बैंकों के निरीक्षण का आदेश देने के संघीय सरकार के अधिकार को रद्द करने के लिए कानून में संशोधन की भी मांग की है। 

अपने ही केंद्रीय बैंक से नियंत्रण खो देगी पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त सचिव को निदेशक मंडल से हटाने के लिए एसबीपी अधिनियम में संशोधन की सिफारिश की है। साथ ही आईएमएफ ने स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान (एसबीपी) में डिप्टी गवर्नर के दो रिक्त पदों को तुरंत भरने को भी कहा है। आईएमएफ की सिफारिशें, गवर्नेंस एंड करप्शन डायग्नोसिस मिशन रिपोर्ट का हिस्सा हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अगर ये सिफारिशें मानी जाती हैं तो संघीय सरकार की केंद्रीय बैंक से निगरानी समाप्त हो जाएगी, जबकि स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान (एसबीपी) में पाकिस्तानी सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। 

इससे पहले साल 2022 में, आईएमएफ के दबाव में पाकिस्तानी सरकार ने एसबीपी को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की थी और बोर्ड में वित्त सचिव के मताधिकार को भी समाप्त कर दिया। जिसके बाद से वित्त सचिव बोर्ड का सदस्य तो होता है, लेकिन उसके पास मतदान का अधिकार नहीं होता। ऐसे में विनिमय दर निर्धारण करना या ब्याज दर निर्धारण जैसे प्रमुख फैसले भी एसबीपी के बोर्ड द्वारा नहीं, बल्कि मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिए जाते हैं। सोमवार को, पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि ब्याज दरें निर्धारित करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है, जो एसबीपी के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि विनिमय दर का निर्धारण बाजार द्वारा ही होता रहेगा।

आईएमएफ ने सिफारिशों की बताई ये वजह

औरंगजेब ने कहा कि आईएमएफ की टीम कर्ज के 1 अरब डॉलर की तीसरी किस्त पर बातचीत के लिए सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगा। आईएमएफ ने तर्क दिया है कि एसबीपी बोर्ड से वित्त सचिव को हटाने से केंद्रीय बैंक को पहले से ही  स्वायत्ता मिलेगा और केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और मजबूत होगी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने अभी तक आईएमएफ की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया है और सरकार इन पर चर्चा कर रही है। 

एसबीपी बोर्ड में गवर्नर और आठ गैर-कार्यकारी निदेशक शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक राज्य से कम से कम एक निदेशक होता है। यही बोर्ड एसबीपी के संचालन, प्रशासन और प्रबंधन की देखरेख करता है। आईएमएफ ने गवर्नर, डिप्टी गवर्नर, गैर-कार्यकारी निदेशक और मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों को हटाने के कारणों भी बताने को कहा है। आईएमएफ ने डिप्टी गवर्नर के दो खाली पदों को तुरंत भरने का भी निर्देश दिया। अभी स्वीकृत तीन पदों में से केवल एक ही भरा हुआ है।

डिप्टी गवर्नर का पद भी खाली

पूर्व डिप्टी गवर्नर इनायत हुसैन पिछले साल नवंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद से कार्यवाहक डिप्टी गवर्नर बने हुए हैं। उनकी दोहरी नागरिकता के कारण उनकी पुनर्नियुक्ति में परेशानी आ रही हैं। वित्त मंत्रालय ने पहले ही एसबीपी अधिनियम में कई संशोधनों का सुझाव दिया था, जिसमें दोहरी नागरिकता वाले व्यक्तियों को डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने की अनुमति देने वाला एक संशोधन भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो रिक्त पदों में से एक के लिए नदीम लोधी का नाम तय हो गया है, लेकिन अभी तक कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। पाकिस्तान वर्तमान में 7 अरब डॉलर के आईएमएफ ऋण पैकेज पर काम कर रहा है, और लगभग 1 अरब डॉलर की किस्त पाने के लिए आईएमएफ की शर्तों को पूरा करना जरूरी है। पिछले साल आईएमएफ ने पाकिस्तान को 39 महीने की अवधि के लिए ऋण देने पर सहमति जताई थी।

COMMENTS (0)

RELATED POST

 जर्मनी... बैंक की तिजोरी में सेंध... 316 करोड़ लेकर उड़े नकाबपोश

 जर्मनी... बैंक की तिजोरी में सेंध... 316 करोड़ लेकर उड़े नकाबपोश

जर्मनी में चोरों ने क्रिसमस की छुट्टी का फायदा उठाकर एक बैंक से कम से कम 30 मिलियन यूरो यानी (316 करोड़ 51 लाख 80,000 रुपए) मूल्य की नकदी और कीमती सामान चुरा ली। पुलिस को अब चोरी का पता चला। गुस्साए ग्राहक बैंक के सामने इकट्ठा हुए और नारेबाजी की।

Loading...

Dec 31, 202512:46 PM

बड़ा फैसला... यूएई ने किया सऊदी अरब से सैनिक हटाने का ऐलान 

बड़ा फैसला... यूएई ने किया सऊदी अरब से सैनिक हटाने का ऐलान 

यमन के रणनीतिक बंदरगाह शहर मुकल्ला पर सऊदी अरब की बमबारी के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव और गहरा गया है। संयुक्त अरब अमीरात ने घोषणा की कि वह सऊदी अरब से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा।

Loading...

Dec 31, 202510:06 AM

ताइवान की नाकेबंदी: चीन का "जस्टिस मिशन 2025" सैन्य अभ्यास, 130 विमानों और युद्धपोतों से घेराबंदी

ताइवान की नाकेबंदी: चीन का "जस्टिस मिशन 2025" सैन्य अभ्यास, 130 विमानों और युद्धपोतों से घेराबंदी

चीन की पीएलए ने ताइवान के पास 'जस्टिस मिशन 2025' के तहत लाइव-फायर ड्रिल और नाकेबंदी शुरू की है। ताइवान की सीमा में 90 चीनी विमानों के घुसने से युद्ध का खतरा बढ़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Loading...

Dec 30, 20253:40 PM

बांग्लादेश... तीन बार पीएम रहीं खालिदा ने 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बांग्लादेश... तीन बार पीएम रहीं खालिदा ने 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का पटाक्षेप हो गया। संघर्ष, सत्ता और साहस की प्रतीक रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। बीएनपी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। पार्टी ने लिखा कि बांग्लादेश की अनुभवी नेता का कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद निधन हो गया।

Loading...

Dec 30, 20259:53 AM

विजय माल्या की 70वीं बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल: ललित मोदी ने खुद को बताया 'बड़ा भगोड़ा', मचा बवाल

विजय माल्या की 70वीं बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल: ललित मोदी ने खुद को बताया 'बड़ा भगोड़ा', मचा बवाल

लंदन में विजय माल्या के 70वें जन्मदिन पर ललित मोदी का विवादित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को 'भारत का भगोड़ा' कहा। विवाद बढ़ने पर मोदी ने माफी मांगी और विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया दी।

Loading...

Dec 29, 20254:22 PM