आज-कल मोटापे को लेकर लोग परेशान हैं। खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से अक्सर लोग मोटापे की चपेट में आ जाते हैं। वजन बढ़ाना जितना ज्यादा आसान है, उतना ही ज्यादा चैलेंजिंग होता है।
By: Manohar pal
Oct 05, 20256 minutes ago
आज-कल मोटापे को लेकर लोग परेशान हैं। खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से अक्सर लोग मोटापे की चपेट में आ जाते हैं। वजन बढ़ाना जितना ज्यादा आसान है, उतना ही ज्यादा चैलेंजिंग होता है। अगर आप भी अपने वजन को घटाना चाहते हैं और फिट बनना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
हाई प्रोटीन-फाइबर डाइट
कभी-कभी लोग वजन घटाने के लिए खाना-पीना ही छोड़ देते हैं। खाना ठीक तरह से न खाने से सेहत पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। वेट लॉस के लिए आपको हाई प्रोटीन और फाइबर वाले हेल्दी-बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करना चाहिए। इस वजह से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कर पाएगा और आप ओवरईटिंग से बच पाएंगे।
एक्सरसाइज न छोड़ें
वजन घटाने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करना जरूरी है। जरूरी नहीं है कि आपका वजन एक-दो हफ्ते में ही कम होने लगे, ऐसे में आपको न तो अपनी उम्मीद छोड़नी है और न ही एक्सरसाइज रोकनी है। फिजिकल एक्टिविटी की मदद से न केवल वजन घटता है बल्कि आपका मूड भी इम्प्रूव होता है। एक्सरसाइज करना फिजिकल और मेंटल हेल्थ, दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
जरूरी है हाइड्रेशन
क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने के लिए हाइड्रेशन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है? क्रेविंग्स और ओवरईटिंग से बचने के लिए आप पानी की मदद ले सकते हैं। पानी पीने के बाद भी आपका पेट भरा हुआ महसूस कर पाता है। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं, तो आपको अपनी बॉडी के हाइड्रेशन पर भी ध्यान देना चाहिए। इस तरह की छोटी-छोटी आदतों को डेवलप कर लीजिए और महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए।