अक्सर चांदी के गहनों पर कालापन जमा होने लगता है। इस वजह से अक्सर लोग पुराने चांदी के गहने पहन ही नहीं पाते हैं। अगर आप भी अपने चांदी के गहनों को चमकाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं।
By: Manohar pal
Aug 03, 20255:47 PM
अक्सर चांदी के गहनों पर कालापन जमा होने लगता है। इस वजह से अक्सर लोग पुराने चांदी के गहने पहन ही नहीं पाते हैं। अगर आप भी अपने चांदी के गहनों को चमकाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ टिप्स मिनटों में चांदी के गहनों पर मौजूद कालेपन को दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
बेकिंग सोडा से होंगे चकमदार
बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले तत्व आपके चांदी के गहनों को चमकाने में मददगार साबित हो सकते हैं। सबसे पहले गर्म पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला लीजिए। अब आपको बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को अपने चांदी के गहनों पर अप्लाई करते हुए रगड़ना है। इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप चांदी के गहने धोएंगे, तब आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिख जाएगा।
इस्तेमाल कर सकते हैं सिरका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चांदी के गहनों को चमकाने के लिए आप सिरके को भी यूज कर सकते हैं। सिरके में थोड़ा सा नमक मिक्स करके एक घोल तैयार कर लीजिए। अब आपको इस घोल को चांदी के गहनों पर लगाना है। थोड़ी देर के बाद आप चांदी के गहनों को गर्म पानी से धो सकते हैं। इस तरह के घरेलू नुस्खों को न केवल चांदी के गहनों के लिए बल्कि चांदी के बर्तनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
टूथपेस्ट भी बढ़िया तरीका
क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट में पाए जाने वाले तत्व भी आपके चांदी के गहनों पर मौजूद कालेपन को दूर करने में असरदार साबित हो सकते हैं? ब्रश से टूथपेस्ट को चांदी के गहने पर अप्लाई कर लीजिए। अब चांदी के गहने को गर्म पानी में डिबो दीजिए। थोड़ी देर के बाद आपको गहने को पानी से बाहर निकाल लेना है और फिर इसे किसी सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोछ लेना है।